वि0खण्ड सुरसा में तैनात बीडीओ के चालक को बाइक ने मारी टक्कर, मौत -pressindia24
19 अप्रैल, 2019
प्रेस इंडिया २४ हरदोई ¦
वि0खण्ड सुरसा में तैनात बीडीओ के चालक की बाइक की जोरदार टक्कर लगने से दर्दनाक मौत हो गई .
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि सुरसा ब्लाक के बीडीओ की ड्यूटी सामान्य लोकसभा निर्वाचन मे लगी है, जो लोनार कोतवाली के सामने वाहन चेंकिग का काम कर रहे थे तभी हरदोई की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने चालक अब्दुल लतीफ खां पुत्र लतीफ खां, जनपद हरदोई के मोहल्ला मोमीनाबाद का रहने वाला है, जिसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया .घायल को आनन-फानन में पुलिस ने जिला अस्पताल लेकर गई जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया .सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मत गया.
रिपोर्ट : संतोष कुमार
Comments
Post a Comment