पीठासीन व प्रथम अधिकारी का प्रशिक्षण दो पालियों में कराया जाए- मुख्य विकास अधिकारी
03 अप्रैल ,2019
हरदोई ,प्रेस इंडिया २४.
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, कार्मिक एवं प्रशिक्षक आनन्द कुमार ने बताया है कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मियों में पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण 04, 05 एवं 06 अप्रैल 2019 को तथा द्वितीय प्रशिक्षण 11, 12 एवं 13 अप्रैल 2019 को दो पालियो में क्रमशः प्रातः 10 बजे से मध्यांहन 01 बजे तक तथा 02 बजे से सायं 05 बजे तक कराया जायेगा. यह प्रशिक्षण राजकीय इन्टर कालेज एवं राजकीय बालिका इन्टर कालेज के 30 कक्षों में (प्रत्येक कक्ष में 50-50 कार्मिक) कराया जायेगा.
उन्होने बताया कि 4 अप्रैल को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से मध्यांहन 1 बजे तक कोड संख्या 01 से कोड संख्या 1500 तक कार्मिक प्रतिभाग करेंगे तथा द्वितीय पाली में 02 बजे से सायं 05 बजे तक कोड संख्या 1501 से कोड संख्या 3000 तक कार्मिक प्रतिभाग करेंगे.05 अप्रैल को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से मध्यांहन 1 बजे तक कोड संख्या 3001 से कोड संख्या 4500 तक कार्मिक प्रतिभाग करेंगे तथा द्वितीय पाली में 02 बजे से सायं 05 बजे तक कोड संख्या 4501 से कोड संख्या 6000 तक कार्मिक प्रतिभाग करेंगे.06 अप्रैल को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से मध्यांहन 1 बजे तक कोड संख्या 6001 से कोड संख्या 7500 तक कार्मिक प्रतिभाग करेंगे. द्वितीय पाली में 02 बजे से सायं 05 बजे तक कोड संख्या 7501 से कोड संख्या 8898 तक कार्मिक प्रतिभाग करेंगे.
रिपोर्ट -संतोष कुमार , हरदोई
हरदोई ,प्रेस इंडिया २४.
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, कार्मिक एवं प्रशिक्षक आनन्द कुमार ने बताया है कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मियों में पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण 04, 05 एवं 06 अप्रैल 2019 को तथा द्वितीय प्रशिक्षण 11, 12 एवं 13 अप्रैल 2019 को दो पालियो में क्रमशः प्रातः 10 बजे से मध्यांहन 01 बजे तक तथा 02 बजे से सायं 05 बजे तक कराया जायेगा. यह प्रशिक्षण राजकीय इन्टर कालेज एवं राजकीय बालिका इन्टर कालेज के 30 कक्षों में (प्रत्येक कक्ष में 50-50 कार्मिक) कराया जायेगा.
उन्होने बताया कि 4 अप्रैल को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से मध्यांहन 1 बजे तक कोड संख्या 01 से कोड संख्या 1500 तक कार्मिक प्रतिभाग करेंगे तथा द्वितीय पाली में 02 बजे से सायं 05 बजे तक कोड संख्या 1501 से कोड संख्या 3000 तक कार्मिक प्रतिभाग करेंगे.05 अप्रैल को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से मध्यांहन 1 बजे तक कोड संख्या 3001 से कोड संख्या 4500 तक कार्मिक प्रतिभाग करेंगे तथा द्वितीय पाली में 02 बजे से सायं 05 बजे तक कोड संख्या 4501 से कोड संख्या 6000 तक कार्मिक प्रतिभाग करेंगे.06 अप्रैल को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से मध्यांहन 1 बजे तक कोड संख्या 6001 से कोड संख्या 7500 तक कार्मिक प्रतिभाग करेंगे. द्वितीय पाली में 02 बजे से सायं 05 बजे तक कोड संख्या 7501 से कोड संख्या 8898 तक कार्मिक प्रतिभाग करेंगे.
रिपोर्ट -संतोष कुमार , हरदोई
Comments
Post a Comment