सांसद ने प्रधानमंत्री से लेकर पार्टी अध्यक्ष से टिकट कटने का पूछा कारण-pressindia24
02अप्रैल ,2019
हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो .
मिश्रिख सांसद अंजू बाला ने अपने ट्वीटर अकाउंट मे प्रधानमंत्री से लेकर पार्टी अध्यक्ष से टिकट कटने का कारण पूछा है. कहा कि मुझे मेरे टिकट कटने से कष्ट नहीं है लेकिन मेरे समर्थक यह जरूर जानना चाहते है कि जो व्यक्ति २०१४ के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज की पार्टी का प्रत्याशी था जिसे मैंने हराया था .क्या कारण है कि हारा हुआ व्यक्ति अच्छा हो गया और आपका सांसद अच्छा नहीं रहा.
आपको बता दें कि हरदोई (31) से वर्तमान सांसद अंशुल वर्मा का टिकट कट गया जिससे वह पार्टी आलाकमान से नाराज थे और लखनऊ पार्टी कार्यालय में मौजूद चौकीदार को अपना इस्तीफा सौंपा था और असली चौकीदार का बढिया से महत्व भी समझाया था और उसके तुरंत बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश सिंह यादव से मिलकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और अब वह सपा का समर्थन करने के लिये चुनावी जनसभा में बढ-चढ कर हिस्सा भी ले रहे है.
हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो .
मिश्रिख सांसद अंजू बाला ने अपने ट्वीटर अकाउंट मे प्रधानमंत्री से लेकर पार्टी अध्यक्ष से टिकट कटने का कारण पूछा है. कहा कि मुझे मेरे टिकट कटने से कष्ट नहीं है लेकिन मेरे समर्थक यह जरूर जानना चाहते है कि जो व्यक्ति २०१४ के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज की पार्टी का प्रत्याशी था जिसे मैंने हराया था .क्या कारण है कि हारा हुआ व्यक्ति अच्छा हो गया और आपका सांसद अच्छा नहीं रहा.
आपको बता दें कि हरदोई (31) से वर्तमान सांसद अंशुल वर्मा का टिकट कट गया जिससे वह पार्टी आलाकमान से नाराज थे और लखनऊ पार्टी कार्यालय में मौजूद चौकीदार को अपना इस्तीफा सौंपा था और असली चौकीदार का बढिया से महत्व भी समझाया था और उसके तुरंत बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश सिंह यादव से मिलकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और अब वह सपा का समर्थन करने के लिये चुनावी जनसभा में बढ-चढ कर हिस्सा भी ले रहे है.
Comments
Post a Comment