विद्युत विभाग की लापरवाही से हो चुका है लाखों का नुकसान,फिर भी बिजली विभाग मौन -pressindia24
23 अप्रैल, 2019
हरदोई, प्रेस इंडिया २४ ¦
हरदोई, प्रेस इंडिया २४ ¦
लोनार कोतवाली क्षेत्र में बिजली विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है, किसी खंभे में क्लम्प सही से नही बंधा है, तोे कहीं सही से इंसुलेटर नहीं बंधा है,
आपको बता दे कि विकास खण्ड बावन के ऐजा में ही फीडर हाउस भी बना हुआ है और ये तस्वीर ऐजा की है जहॉ बिजली विभाग के अधिकारी जर्जर तार व अन्य उपकरण से अंजान बने हुए है फिलहाल हवा अपने चरम सीमा पर चल रही है जिससे जर्जर तार व झुके हुए खम्भे कभी भी गिरकर फसल को तबाह और बर्बाद कर सकते है, लेकिन बिजली विभाग जर्जर तार व अन्य किसानो की समस्याओ पर जरा भी गौर नहीं कर रहा है |
किसान सोनू यादव का कहना है कि कई बार बावन विकास खंड के जेई सर्वेश कुमार से बात करने पर कोरा आश्वासन जरुर देते है लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारी किसानो की फसल शॉर्टसर्किट से या जर्जर तारों के गिरने से राख होने के बाद चेतेंगे या इस मामले को समय रहते संज्ञान मे ले लेंगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा |
रिपोर्ट - संतोष कुमार
Comments
Post a Comment