महागठबंधन ही देश में लाएगा महापरिवर्तन -अखिलेश यादव,pressindia24
24 अप्रैल, 2019
हरदोई ,प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो|
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस समय खूब पसीना बहा रहे है| वह जनपद हरदोई में सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा व मिश्रिख की बसपा प्रत्याशी डॉ नीलू सत्यार्थी के समर्थन में जनपद में पहुचे|मंच पर पहुचते ही मौजूद सभी नेताओ ने अखिलेश यादव को गदा व बुक भेंट कर स्वागत किया|
हरदोई लोकसभा की प्रत्याशी ऊषा वर्मा ने कहा कि हरदोई की जनता का कर्ज कभी नही चुका पाऊंगी, हरदोई की जनता ने जब मेरे 05 वर्ष का बेटे था तब अपना प्यार दिखाया और मुझे तीन बार सांसद चुना ,मै हरदोई की जनता की आभारी हूँ वही मिश्रिख लोकसभा प्रत्याशी डॉ नीलू सत्यार्थी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सत्ता में रहकर जितना कार्य किया उसका 05 प्रतिशत तक भाजपा नहीं कर पाई जिससे भाजपा का झूठ बेनकाव हो रहा है और विकास को भटकाकर भावनाओं पर वोट मॉग रही है जो विफलता की निशानी है | हाल ही भाजपा की टिकट कटने से नाराज अंशुल वर्मा ने कहा कि कथनी और करनी में जमीन-आसमां का अंतर है, भाजपा ने 150 योजनाओं से देश की जनता को ठगा है |
अखिलेश यादव ने एक जनसभा क संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा व बिना नाम लिये ही नरेश अग्रवाल पर निशाना साधा |
अखिलेश यादव ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सीएम काे लैपटॉप चलाने के लिए बोल दिया जाये तो वह दो दिन के लिए गायब हो जायेंगे अखिलेश यादव ने कहा, 'कि हमें कह रहे है कि संविधान न होता तो हम भैंस चला रहे होते | कैसे मुख्यमंत्री है? अगर लैपटॉप चलाने के लिए बोल दो तो दो दिन के लिए गायब हो जायेगें | यदि हमारे बारे में ये विचार हो सकते हो तो बोलो एक गरीब आदमी के बारे में क्या सोचते होगें |
विगत दिनों योगी आदित्यनाथ की सवायजपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश रावत के समर्थन में एक रैली थी जिसमें मुख्यमंत्री के आते ही उनके हैलीपैड में कुछ आवारा सांड घुस गए थे उस पर भी उन्होनें चुटकी ली और कहा कि गाय हमारी माता है इसलिये सांड बाबा जी को अपनी-अपनी शिकायत लेकर सुरक्षा के घेरे को तोडकर आए थे क्योंकि वो जानते थे कि कोई अपना परिचित ही आ रहा होगा |
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई चाय वाला बनकर आया और हमें चाय पिलाकर न जाने कितने वोट उठा ले
श्री अखिलेश यादव ने कहा भाजपा ने लोगों के बीच भरोसा खो दिया है। जाति-धर्म के नाम पर उसने बांटने का काम किया है। जो अंग्रेजों ने किया वही भाजपा कर रही हैं लेकिन हम उसे कामयाब नहीं होने देंगे। हमारा जो महागठबंधन बना है वह बहुत मजबूत है।
वही देश में महापरिवर्तन लाएगा, किसानों, नौजवानों, गरीबों, अल्पसंख्यकों का समर्थन है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को अब नौकरी मिलने की उम्मीद नहीं है। संविधान से जो अधिकार मिले हैं, उनको भी छीना जा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि कन्नौज से हरदोई को जोड़ने के लिए पुल बनाया जो तेजी से बनकर तैयार है। समाजवादी सरकार बनेगी तो एक्सप्रेस-वे से हरदोई को जोड़ने वाली सड़क बनाएंगे और एक मण्डी भी देंगे। हम माताओं-बहनों को 3 हजार रूपये पेंशन देने का काम करेंगे। भाजपा ने तो लोगों की नौकरी छीन ली। नोटबंदी-जीएसटी ने व्यापार को गर्दिश में डाल दिया है। एक हजार शिक्षामित्रों ने आत्महत्या कर ली।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राजनीति में फायदा लेने के लिए सेना का इस्तेमाल हो रहा है। स्वच्छ भारत के नाम पर सबको झाडू पकड़ा दिया। देश में सफाई नहीं हुई, कूड़ा भाजपा वालों के दिमाग में हैं। शौचालय बने जिसमें पानी नहीं आता है। अच्छे दिनों का प्रधानमंत्री जी सपना दिखा रहे थे, जिनके अच्छे दिन आए वे जहाज में बैठकर उड़ गये। इन्हीं एक प्रतिशत कारपोरेट समाज के हित रक्षक हैं प्रधानमंत्री जी।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने एक किलो आलू नहीं खरीदा, आलू किसान बर्बाद हो गया। आज भी किसान परेशान है। उसकी खाद की बोरी से 5 किलों खाद चुरा ली। समाजवादियों ने डायल 100 की व्यवस्था की थी ताकि गरीब किसान को कहीं जाना न पड़े। फिर से पुलिस अपने पुराने ढंग पर आ गयी है। गंगा की झूठी कसम खा ली, गंगा साफ नहीं हुई। समाजवादी सरकार ने लोहिया आवास दिए। इनकी आवास योजना आप तक नहीं पहुंच सकी। हमने पुलिस भर्ती आसान की। भाजपाई नौकरी के नाम पर पकौड़े बेचने को कहते हैं। भाजपा ने समाजवादियों के कामों को रोकने का ही काम किया है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को भाजपाई महामिलावट कहते हैं जबकि भाजपा के साथ 38 दलों का गठबंधन है, इसे क्या कहेंगे? अब इनकी चौकी छीनने का वक्त आ गया है। चुनावी सभाओं में होने वाली भारी भीड़ से एहसास हो गया है कि हमारे गठबंधन के ज्यादा से ज्यादा सांसद जीतकर आएंगे|
हरदोई ,प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो|
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस समय खूब पसीना बहा रहे है| वह जनपद हरदोई में सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा व मिश्रिख की बसपा प्रत्याशी डॉ नीलू सत्यार्थी के समर्थन में जनपद में पहुचे|मंच पर पहुचते ही मौजूद सभी नेताओ ने अखिलेश यादव को गदा व बुक भेंट कर स्वागत किया|
हरदोई लोकसभा की प्रत्याशी ऊषा वर्मा ने कहा कि हरदोई की जनता का कर्ज कभी नही चुका पाऊंगी, हरदोई की जनता ने जब मेरे 05 वर्ष का बेटे था तब अपना प्यार दिखाया और मुझे तीन बार सांसद चुना ,मै हरदोई की जनता की आभारी हूँ वही मिश्रिख लोकसभा प्रत्याशी डॉ नीलू सत्यार्थी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सत्ता में रहकर जितना कार्य किया उसका 05 प्रतिशत तक भाजपा नहीं कर पाई जिससे भाजपा का झूठ बेनकाव हो रहा है और विकास को भटकाकर भावनाओं पर वोट मॉग रही है जो विफलता की निशानी है | हाल ही भाजपा की टिकट कटने से नाराज अंशुल वर्मा ने कहा कि कथनी और करनी में जमीन-आसमां का अंतर है, भाजपा ने 150 योजनाओं से देश की जनता को ठगा है |
अखिलेश यादव ने एक जनसभा क संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा व बिना नाम लिये ही नरेश अग्रवाल पर निशाना साधा |
अखिलेश यादव ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सीएम काे लैपटॉप चलाने के लिए बोल दिया जाये तो वह दो दिन के लिए गायब हो जायेंगे अखिलेश यादव ने कहा, 'कि हमें कह रहे है कि संविधान न होता तो हम भैंस चला रहे होते | कैसे मुख्यमंत्री है? अगर लैपटॉप चलाने के लिए बोल दो तो दो दिन के लिए गायब हो जायेगें | यदि हमारे बारे में ये विचार हो सकते हो तो बोलो एक गरीब आदमी के बारे में क्या सोचते होगें |
विगत दिनों योगी आदित्यनाथ की सवायजपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश रावत के समर्थन में एक रैली थी जिसमें मुख्यमंत्री के आते ही उनके हैलीपैड में कुछ आवारा सांड घुस गए थे उस पर भी उन्होनें चुटकी ली और कहा कि गाय हमारी माता है इसलिये सांड बाबा जी को अपनी-अपनी शिकायत लेकर सुरक्षा के घेरे को तोडकर आए थे क्योंकि वो जानते थे कि कोई अपना परिचित ही आ रहा होगा |
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई चाय वाला बनकर आया और हमें चाय पिलाकर न जाने कितने वोट उठा ले
श्री अखिलेश यादव ने कहा भाजपा ने लोगों के बीच भरोसा खो दिया है। जाति-धर्म के नाम पर उसने बांटने का काम किया है। जो अंग्रेजों ने किया वही भाजपा कर रही हैं लेकिन हम उसे कामयाब नहीं होने देंगे। हमारा जो महागठबंधन बना है वह बहुत मजबूत है।
वही देश में महापरिवर्तन लाएगा, किसानों, नौजवानों, गरीबों, अल्पसंख्यकों का समर्थन है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को अब नौकरी मिलने की उम्मीद नहीं है। संविधान से जो अधिकार मिले हैं, उनको भी छीना जा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि कन्नौज से हरदोई को जोड़ने के लिए पुल बनाया जो तेजी से बनकर तैयार है। समाजवादी सरकार बनेगी तो एक्सप्रेस-वे से हरदोई को जोड़ने वाली सड़क बनाएंगे और एक मण्डी भी देंगे। हम माताओं-बहनों को 3 हजार रूपये पेंशन देने का काम करेंगे। भाजपा ने तो लोगों की नौकरी छीन ली। नोटबंदी-जीएसटी ने व्यापार को गर्दिश में डाल दिया है। एक हजार शिक्षामित्रों ने आत्महत्या कर ली।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राजनीति में फायदा लेने के लिए सेना का इस्तेमाल हो रहा है। स्वच्छ भारत के नाम पर सबको झाडू पकड़ा दिया। देश में सफाई नहीं हुई, कूड़ा भाजपा वालों के दिमाग में हैं। शौचालय बने जिसमें पानी नहीं आता है। अच्छे दिनों का प्रधानमंत्री जी सपना दिखा रहे थे, जिनके अच्छे दिन आए वे जहाज में बैठकर उड़ गये। इन्हीं एक प्रतिशत कारपोरेट समाज के हित रक्षक हैं प्रधानमंत्री जी।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने एक किलो आलू नहीं खरीदा, आलू किसान बर्बाद हो गया। आज भी किसान परेशान है। उसकी खाद की बोरी से 5 किलों खाद चुरा ली। समाजवादियों ने डायल 100 की व्यवस्था की थी ताकि गरीब किसान को कहीं जाना न पड़े। फिर से पुलिस अपने पुराने ढंग पर आ गयी है। गंगा की झूठी कसम खा ली, गंगा साफ नहीं हुई। समाजवादी सरकार ने लोहिया आवास दिए। इनकी आवास योजना आप तक नहीं पहुंच सकी। हमने पुलिस भर्ती आसान की। भाजपाई नौकरी के नाम पर पकौड़े बेचने को कहते हैं। भाजपा ने समाजवादियों के कामों को रोकने का ही काम किया है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को भाजपाई महामिलावट कहते हैं जबकि भाजपा के साथ 38 दलों का गठबंधन है, इसे क्या कहेंगे? अब इनकी चौकी छीनने का वक्त आ गया है। चुनावी सभाओं में होने वाली भारी भीड़ से एहसास हो गया है कि हमारे गठबंधन के ज्यादा से ज्यादा सांसद जीतकर आएंगे|
Comments
Post a Comment