भारतीय किसान यूनियन गठबंधन प्रत्याशी ऊषा वर्मा के समर्थन में, जीत का किया ऐलान- pressindia24
28 अप्रैल, 2019
हरदोई ,प्रेस इंडिया २४, पिहानी|
चौथे चरण का चुनाव प्रचार प्रसार शनिवार को स्थगित हो गया ,तो वहीं शनिवार को ही भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक ने गंठबंधन के पक्ष में समर्थन का बड़ा ऐलान कर दिया |
उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक की जिला हरदोई इकाई ने सामूहिक रुप से गंठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने का खुला ऐलान कर दिया है|दोपहर बाद सैकडों किसान महिला पुरुष वृद्धजनों ने एक साथ होकर भाकियू तहसील अध्यक्ष राहुल मिश्रा के निवास मोहल्ला मिश्राना न०पा०प० पिहानी पहुंचकर समाजवादी पार्टी से हरदोई लोकसभा की सीट पर गठबंधन प्रत्याशी ऊषा वर्मा को समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाने का आशीर्वाद देकर संकल्प लिया |इस लोकतांत्रिक समर्थन के विजय संकल्प कार्यक्रम में सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी ने पहुंचकर उनकी संवेदनाओं व भावनाओं को दिल से स्वीकारते हुए आशीर्वाद लिया और भविष्य में हर समय किसानों के हक की हर मुश्किल में तन-मन-धन से समर्पित रहने का वादा किया|
मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राहुल मिश्रा व सत्यवीर सिंह ,तहसील महासचिव विष्णु सिंह कोटरा, न्याय पंचायत सचिव जुबैर खान ,पंडरवा सेक्टर प्रभारी ताहिर खान ,भरत प्रसाद ,सचिव राजा खान व बहोरवा, कटिघरा ,दूल्हापुर , सेखवापुर ,अखरीपुरवा,अन्यारी भीठी, नेवादा गुलरिया , आदि दर्जनों गांव के सैकड़ों किसान महिला पुरुष व वृद्धजन मौजूद रहे |
रिपोर्ट -जुबैर खॉन
Comments
Post a Comment