ग्राम प्रधान का फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका -pressindia24
04 अप्रैल, 2019
हरदोई, प्रेस इंडिया २४.
शहर कोतवाली के अन्तर्गत धर्मशाला स्थित नि. दिनेश सिंह की पत्नी निहारिका सिंह का फांसी के फंदे पर शव लटकता हुआ मिला. निहारिका सिंह वर्तमान पिहानी के जरेली गांव की प्रधान है.
बताया जा रहा कि घर मे कोई भी सदस्य मौजूद नही थे .स्कूल से वापस आई बेटी ने अपनी मॉ का शव लटकते हुए देखा तो एकदम सन्न रह गई उसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी.
परिजनों ने लूटपाट और हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट :आशीष सिंह, हरदोई
Comments
Post a Comment