मैनें तो अपना राष्ट्रधर्म निभाया, क्या आपने भी निभाया ?pressindia24
हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो |
लोकतंत्र के महापर्व में जनपद के युवाओं में जबरदस्त दमखम देखने को मिला |युवा अपना वोट देकर स्याही लगी सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब साझा कर रहे है और दूसरे युवाओं को भी वोट करने के लिए प्रेरित कर रहे है जिससे देश का लोकतंत्र और मजबूत बनें |
सौरभ सिंह का कहना है कि लोकतंत्र के महापर्व पर वोट देकर मैनें देश को और मजबूत करने का काम किया है ,तो संतोष कुमार का कहना है कि लोकतंत्र में मैने अपनी अहम हिस्सेदारी निभाई |उबैद खान कहते है सबसे बडे देश का सबसे बडे लोकतंत्र में वोट देकर मैनें अहम भागीदारी सुनिश्चित की, विजेंद्र सिंह, महेंद्र विक्रम सिंह, योगेश , सचिन सिंह, अनरुद्ध कुमार, राहुल यादव ,शैलेेन्द्र सिंह ने अपनी जिम्मेदारी निभाई|
Comments
Post a Comment