40 हजार की नगदी सहित 01 लाख के आभूषण पत्रकार के घर से चोरी- pressindia24
हरदोई ,प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो |
कोतवाली देहात क्षेत्र के कांशीराम कालोनी में पुलिस चौकी का हवाला देकर एक पत्रकार के घर में 40 हजार की नगदी सहित 01 लाख का आभूषणों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया और जरा-सी भनक बगैर वहां से एक-दो-ग्यारह हो गए |
आपको बता दें कि कोतवाली देहात क्षेत्र के कांशीराम कालोनी में अशोक कुमार रहते है जो JK MEDIA से हरदोई से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उनका पैतृक गॉव कोतवाली देहात के अंतर्गत कोइलहा गांव है ,अपने गांव मे 28 अप्रैल की शाम को 29 अप्रैल को वोट डालने के लिए गए थे |मतदान कर वापस समाचार कवरेज करने के लिए शहर में निकल गए और वह फिर वापस गांव चले गए |
घर में बिखरे पड़े कपडे व संदूक|
अशोक कुमार जब शहर स्थित घर वापस आए तो घर की हालात देखकर सन्न रह गए घर के दरवाजे की कुंडी और रखे कपडे बिखरे पड़े हुए थे |मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई |
Comments
Post a Comment