पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, एक की मौत -pressindia24



24 मई, 2019

हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो |
  • पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, एक की मौत 
  • विस्फोट होने से दुकानदारों में मची अफरा-तफरी 
  • विस्फोट में घायलों को इलाज का लिए भेजा 


 प्रतापनगर चौराहा पर पटाखा फैक्ट्री में दोपहर 12:00 बजे अचानक विस्फोट हो गया। जिससे  फैक्ट्री की दीवार व मकान ढह गया। फैक्ट्री में काम कर रही लड़की अस्मा पुत्री नूरमोहम्मद की मौके पर मौत हो गई |घटनास्थल के पड़ोस के दुकानदार प्यारे लाल पुत्र भैया लाल, अवधेश शुक्ला के मकान में मलवे के नीचे दब गए काफी प्रयास के बाद उन्हें मलवे से निकाला गया और पास के ही भगवानदत्त के मकान में बैठे संजय पुत्र राकेश भी घायल हो गए। 

 आपको बता दें कि बेनीगंज थाना के अंतर्गत प्रतापनगर में नूरमोहम्मद पुत्र शौकतअली मनिहार के मकान में पटाखा बनाने व बेचने का कारोबार होता है |शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे पटाखा बनाते समय अचानक आग लग गई। आग लगने से तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गए। धमाके की गूंज सुनते ही प्रताप नगर में अफरातफरी का माहौल बन गया।लगभग 100 मीटर तक धमाके की गूंज हो रही थी। आसपास के दुकानदारों मे भगदड़ मत गई |इसी बीच पास की दुकान में कॉपी किताब बेचने का काम कर रहे प्यारे लाल(62)पुत्र भैयालाल व संजय(17) पुत्र राकेश धमाके की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये | घटना स्थल के पास अवधेश शुक्ला,  रतन सिंह, व भगवान दत्त का मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया | धमाके की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरु किया व घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया।

 मौके पर सीआे हरदोई , एएसपी  व बेनीगंज कोतवाल शिवशंकर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया व शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी