पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, एक की मौत -pressindia24
24 मई, 2019
हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो |
- पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, एक की मौत
- विस्फोट होने से दुकानदारों में मची अफरा-तफरी
- विस्फोट में घायलों को इलाज का लिए भेजा
प्रतापनगर चौराहा पर पटाखा फैक्ट्री में दोपहर 12:00 बजे अचानक विस्फोट हो गया। जिससे फैक्ट्री की दीवार व मकान ढह गया। फैक्ट्री में काम कर रही लड़की अस्मा पुत्री नूरमोहम्मद की मौके पर मौत हो गई |घटनास्थल के पड़ोस के दुकानदार प्यारे लाल पुत्र भैया लाल, अवधेश शुक्ला के मकान में मलवे के नीचे दब गए काफी प्रयास के बाद उन्हें मलवे से निकाला गया और पास के ही भगवानदत्त के मकान में बैठे संजय पुत्र राकेश भी घायल हो गए।
आपको बता दें कि बेनीगंज थाना के अंतर्गत प्रतापनगर में नूरमोहम्मद पुत्र शौकतअली मनिहार के मकान में पटाखा बनाने व बेचने का कारोबार होता है |शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे पटाखा बनाते समय अचानक आग लग गई। आग लगने से तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गए। धमाके की गूंज सुनते ही प्रताप नगर में अफरातफरी का माहौल बन गया।लगभग 100 मीटर तक धमाके की गूंज हो रही थी। आसपास के दुकानदारों मे भगदड़ मत गई |इसी बीच पास की दुकान में कॉपी किताब बेचने का काम कर रहे प्यारे लाल(62)पुत्र भैयालाल व संजय(17) पुत्र राकेश धमाके की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये | घटना स्थल के पास अवधेश शुक्ला, रतन सिंह, व भगवान दत्त का मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया | धमाके की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरु किया व घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया।
मौके पर सीआे हरदोई , एएसपी व बेनीगंज कोतवाल शिवशंकर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया व शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |
Comments
Post a Comment