संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
31 मई, 2019
हरदोई, प्रेस इंडिया २४
थानाक्षेत्र कासिमपुर के गौसगंज चौकी के गांव बेहसार में बीती गुरुवार की देर रात गांव नि. रामरतन के 23 वर्षीय पुत्र जसवंत का शव खेत मे पड़ा मिला। मृतक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र अविवाहित है ,गुरुवार की शाम करीब 08:00 बजे घर से शौंच के लिये कह कर गया था जब काफी देर तक वापस नही आया तो खोजबीन शुरू की गई। रात करीब 10:00 बजे अपने ही खेत में गांव के दक्षिण सई नदी के किनारे उसका शव पड़ा पाया गया। यह भी बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाये गये है, किसी से किसी भी प्रकार की दुश्मनी न होना बताया। थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। खास बात यह है कि मृतक की किसी से कोई दुश्मनी न होना और हत्या जैसी घटना होना किसी के गले नही उतर रही है। परिजनों में कोहराम मचा है। गांव में तरह-तरह की अटकलों का बाजार गर्म है। घटना क्यों, कैसे और कहाँ की गयी यह जांच का विषय है। चौकी पुलिस घटना को सड़क दुर्घटना में लेकर चल रही है और कह रही है कि किसी वाहन की टक्कर से उसकी मौत होने पर शव खेत में डाला गया है।
Comments
Post a Comment