लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, पुलिसकर्मिंयों को दिशा निर्देश जारी-
- 22 मई, 2019
हरदोई, प्रेस इंडिया २४ |
- लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, दिशा निर्देश जारी
- प्रत्याशी, एजेंट ,सलाहकार व मीडिया को अंदर आने की अनुमति ,जनता रहेगी बाहर
23 मई को लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 चुनाव की होने वाली मतगणना में लगे सभी पुलिस कर्मचारियों को जिलाधिकारी पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा ब्रीफिंग दी गई तथा सभी को मतगणना ड्यूटी के बारे मे बताया गया। सभी को अच्छी ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया और ड्यूटी के बारे मे सभी पुलिसकर्मियो को जानकारी दी गया और कहा कि सभी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट व सलाहकार की ही गाड़ियां अंदर प्रवेश करेंगी | और मीडिया के लोगो की गाड़ियां भी उसी गेट से प्रवेश करेंगी | बाकि अन्य लोगो की गाड़ियां व पब्लिक को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी |
पुलिस अधीक्षक ने बताते हुए कहा कि मंडी समिति व सीएसएन कॉलेज के बीच मे जो दीवार है वहां पर पुलिस की टुकड़िया लगायी जाएगी | वहां पर कोई शख्स दीवार न फांदकर जाए और न वहां पर कोई व्यक्ति भीड़ लगा पाए | इस बात पर आप लोगों को विशेष ध्यान रखना होगा, जो भी जाये वह प्रवेश द्वार से चेकिंग कराकर ही जाये | इस अवसर पर सभी अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे |
रिपोर्ट : संतोष कुमार, हरदोई
Comments
Post a Comment