इंसानियत हुई शर्मसार, बेजुबान बंदर की निकाली आंखें, हैवानों की तलाश में जुटी पुलिस- pressindia24
03 MAY, 2019
हरदोई,प्रेस इंडिया २४ |
बेजुबानों के साथ ऐसी हरकत की गई जिससे इंसानियत शर्मसार हो गई |
आरोप है कि पाली में एक धर्म विशेष के लोगों में हैवानियत दिखाते हुए बन्दर की आंखें फोड़ दी। हालांकि पुलिस तक मामला पहुंच चुका है, आरोपियों की पहचान की जा रही है, किन्तु इस हृदय विदारक घटना ने सभी का दिल झकझोर दिया है |
आपको बता दें कि मामला जनपद हरदोई के पाली कस्बे का है जहां कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक बंदर को पकड़कर उसकी दोनों आंखों को फोड़ दिया गया। जिसके बाद लगातार बंदर की आँखों से खून बहने के साथ ही वह भयंकर दर्द से भी तड़प रहा था | घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग ने वन विभाग को सूचित किया |वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सालय में बंदर का इलाज कराना शुरु करवाया वहीं पुलिस उन हैवानो की तलाश में जुटी है जिन्होंने ऐसा घिनौना कृत्य किया है |घटना को लेकर सोशल मीडिया में स्थानीय नागरिक व हिन्दू संगठन कडा आक्रोश जता रहे हैं और गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं|
रिपोर्ट : आशीष सिंह, हरदोई
Comments
Post a Comment