पिकअप व बाइक की जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार की दर्दनाक मौत- pressindia24
हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो | |
- पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत
- रोजाना की तरह दूध लेकर लखनऊ जी रहा था मृतक
- अचानक मौत से घर में पसरा मातम
पिकअप डाले व बाईक की आमने सामने भिडंत में बाईक चालक की मौके पर ही मौत हो गई । पिकअप चालक गाडी छोडकर मौके से फरार हो गया घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया ।
थाना कासिमपुर क्षेत्र के मल्हनखेडा निवासी नसीम पुत्र हामिद (25) शनिवार को समय लगभग 7:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से दूध लेकर संडीला जा रहा था तभी संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर झौनीखेडा से लगभग एक सौ मीटर की दूरी पर संडीला की तरफ से आ रही पिकअप ने नसीम की बाईक को सामने से टक्कर मार दी जिससे नसीम की मौके पर ही मौत हो गई और पिकअप मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर खाई में जा गिरी , पिक अप चालक मौके से फरार हो गया | ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुचकर कासिमपुर पुलिस को सूचना दी |
घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मिली जानकारी के अनुसार नसीम प्रतिदिन सुबह दूध लेकर मोटरसाइकिल से संडीला जाता था और ट्रेन से दूध लेकर लखनऊ डेयरी पर ले जाता था । हामिद के दो पुत्र नसीम(25) व वसीम उम्र(14) है जिसमें आज बडे बेटे नसीम की सडक हादसे में मौत हो गई|नसीम की शादी के पांच वर्ष हो गए | थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके पिकअप को कब्जे में कर लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |
Comments
Post a Comment