बालिका से दुष्कर्म करने से असफल सिपाही ने दे डाली जान से मारने की धमकी, पीडिता पहुंची एसपी की चौखट- pressindia24

हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो |
  • खाकी वर्दी की धौंस दिखाकर बालिका से दुष्कर्म करने में नाकामयाब सिपाही राजकुमार 
  • डायल 100 पर आरोपी सिपाही की है तैनाती 
  • दुष्कर्म से बचने के लिए बालिका ने छोडी पढ़ाई 
  पुलिस अधिकारियों ने दिए जॉच के आदेश 

जिस खाकी के ऊपर प्रदेश की महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है अगर वही पुलिस स्वयं बहन बेटियों की इज्जत को तार तार करने में जुट जाए तो इससे शर्मनाक किसी की नजर में शायद ही कोई हो। बहन बेटियों की इज्जत की रखवाली करने का जिम्मा उठाने वाली उसी खाकी को पहनने वाले एक पुलिसकर्मी ने महिलाओं के सम्मान को तार तार करने वाली हरकतें कर पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है। पुलिसकर्मी के द्वारा छात्राओ के अश्लील वीडियो बनाने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करके शारीरिक शोषण करने का मामला हरदोई जिले से सामने आया है।  पुलिसकर्मी के द्वारा शारीरिक शोषण करने का दबाव बनाने से एक छात्रा ने मामले की शिकायत  पुलिस के आला अधिकारियों से कर पुलिसकर्मी को सजा दिलाने व नौकरी से बर्खास्त किए जाने की मांग की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने मामले की जांच सीओ स्तर के अधिकारी को सौंप दी है।

 बताते चलें कि शहर कोतवाली क्षेत्र की नि. एक छात्रा सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंची जहां पर उसने पुलिसकर्मी के द्वारा शारिरिक शोषण करने के लिए दबाब बनाने की बात एसपी आलोक प्रियदर्शी से कही।      

 छात्रा ने एसपी को बताया कि वह शहर के बड़ा चौराहा स्थित एक स्कूल की छात्रा है और पढ़ने के लिए वह अपने गांव से ही स्कूल के लिए आती जाती है। छात्रा के अनुसार डायल100 में तैनात सिपाही राजकुमार उसके साथ अश्लील हरकतें कर उसे लंबे समय से परेशान करता चला आ रहा है जिसका उसने विरोध किया तो सिपाही ने उसे किसी अन्य लड़की के साथ बनाई हुई अपनी अश्लील वीडियो क्लिप दिखाई और अवैध संबंध बनाने के लिए जोर डालने लगा। ऐसा न करने पर सिपाही राजकुमार ने उसकी भी अश्लील फ़िल्म बनाकर वायरल करने की धमकी दी। सिपाही राजकुमार द्वारा अवैध संबंध बनाने के एवज में उसे रुपये का लालच देने की बात छात्रा ने अपने परिजनों को बताने के बाद स्कूल जाना बंद कर दिया। लड़कियों को खिलौना समझने वाले कलयुगी पुलिसकर्मी की शिकायत जब छात्रा द्वारा एसपी से की गई तो आरोपी पुलिसकर्मी हत्थे से उखड़ गया और उसने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित छात्रा की मानें तो सिपाही राजकुमार ने कई लड़कियों के अश्लील वीडियो उसे भेजकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का प्रयास किया हैं और वह सभी वीडियो पीड़िता ने एसपी को दिखाकर उक्त पुलिसकर्मी को सख्त से सख्त सजा देकर नौकरी से बर्खास्त किये जाने की मांग की है। 


क्या बोले जिम्मेदार 

 छात्रा द्वारा पुलिसकर्मी पर लगाये गए गंभीर आरोप पर बोलते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि छात्रा के द्वारा बताया गया मामला बेहद गंभीर है और पीड़िता के बयान दर्ज कराकर निष्पक्ष जांच कराने के लिए पूरे मामले को सीओ सिटी को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी पर दोष सिद्ध होने पर उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी |

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण