जीत के बाद घर पहुंचे मोदी, मां का लिया आशीर्वाद -pressindia24
लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र गुजरात पहुंचे, यहां अहमदबाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मोदी अपने घर पहुंचकर मां हीराबेन से मुलाकात की और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
आपको बता दें कि पीएम मोदी वोटिंग के दिन भी अपनी मां से मिले थे, साल 2014 में चुनाव जीतने के बाद भी उन्होंने मां से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया था।
प्रधानमंत्री शाम गुजरात पहुंचे थे, उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे, यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया, फिर अहमदाबाद में पार्टी दफ्तर गए और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा इस बार का चुनाव मोदी ने नही बल्कि देश की जनता ने लड़ा है। वहीं सूरत अग्निकांड में मारे गए लोगों को भी मोदी ने याद किया।
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी 30 मई शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, उनके साथ कई नेता मंत्री पद की भी शपथ लेंगे। इस चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ने साल 2014 से भी बड़ी जीत हासिल करते हुए लोकसभा की 352 सीटों पर कब्जा जमाया वहीं बीजेपी ने अकेले अपने दम पर 300 का आंकड़ा छुआ है।
Comments
Post a Comment