शहर में एटीएम बने शोपीस डिब्बा ,ग्राहक परेशान- pressindia24
05 MAY, 2019
हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो |
जनपद हरदोई में एटीएम की बेशुमार है फिर भी एटीएम ग्राहकों को कडी मशक्कत करनी होती है जिससे ग्राहकों में अफरा-तफरी मच जाती है |
आपको बता दें कि शहर में स्थित आंध्रा बैंक शाखा रेलवेगंज में ग्राहकों को भ्रम करने के लिए एटीएम लगा है जिससे एटीएम में सर्वर न होने से ग्राहकों के लिए मुसीबत बनी हुई है | ग्राहक रुपये निकालने के लिए अपना गोपनीय पिन डालकर प्रक्रिया पूरी करता है और खाते से भरी गई रकम कट जाती है लेकिन रुपयों की बजाय ग्राहकों को सिर्फ मायूसी हाथ लगती है जिससे ग्राहक परेशान होकर भटक जाते है |
जब हमारी टीम ने शाखा प्रबंधक से इस बावत पूछने का प्रयास किया तो शाखा प्रबंधक के शाखा में मौजूद न होने का हवाला देकर टरका दिया गया लेकिन शाखा में मौजूद सुरक्षाकर्मी नें सर्वर न होने और 24 घण्टों मे रुपये वापस आने का हवाला जरुर दिया |
Comments
Post a Comment