राशन न मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश, शासन से लेकर प्रशासन तक लगाई गुहार-pressindia24
05 May, 2019
हरदोई, प्रेस इंडिया २४ |
वि०खण्ड पिहानी के अन्तर्गत ग्रामसभा गजुआखेड़ा मजरा कालाबोझ के ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन न देने और जबरदस्ती अगूंठा लगवा लेने का आरोप लगाया है जिससे ग्रामीणों में कोटेदार के प्रति नाराजगी है |
आपको बता दें कि वि०खण्ड पिहानी में ग्रामीणों ने कोटेदार प्रवीण पर आरोप लगाया है कि कोटेदार जबरन अगूंठा लगवा लेता है और राशन तुरंत न देकर टरका देता है, आरोप ये भी है कि विगत 10 अप्रैल को राशन के लिए गए युवकों से जबरन अंगूठा लगवा लिया और राशन आज की तारीख तक नही दिया है और पूरेे कोटे का राशन ब्लैक कर लेता है और प्रति कार्ड बनवाने के नाम पर रु 100 वसूल करता है जिसे ग्रामीणों ने देनें से मना कर दिया इसी बात पर कोटेदार भडक गए और धमकी दी कि जिसको जो कुछ करना है वो जाकर करे मेरा कुछ नहीं होने वाला |गुस्साए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से लेकर शासन तक शिकायत करने की बात कही है |
ग्रामीण अपने हक की आस लगाकर ग्राम प्रधान के पास गए लेकिन ग्राम प्रधान ने सीधे लब्जों में कहा कि कोटेदार किसी की नही सुनता है |इतना ही नहीं कोटेदार ने ग्राम प्रधान को रु 15000 प्रति महीने देने की बात कही है |
Comments
Post a Comment