खाकी पर सवाल उठाने वालों खाकी की मानवीयता देखों- pressindia24
हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो
लोग अकसर खाकी वर्दी को बदनाम करने में कोई कोर-कसर नही छोड़ते है जिससे समाज में खाकी की वर्दी धूमिल होती जा रही है |कुछ दिन पहले यूपी पुलिस की महिला आरक्षी ने एक बेवस, लाचार महिला को भोजन खिलाना के साथ उसे कपडे भी दिए लेकिन जीआरपी पुलिस की बात कर रहे है जिसने मानवीयता की मिसाल पेश की |
बालामऊ रेलवे स्टेशन पर एक महिला अपनी छोटी सी बच्ची के साथ स्टेशन पर बैठी थी। पूरे दिन वही पर बैठा देख जीआरपी चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह ने उससे पूछताछ की। महिला द्वारा बताया गया कि वह पारसनाथ जायेगी।उसकी दिमागी हालात ठीक न होने के कारण वह बालामऊ जंक्शन पर किसी ट्रेन से उतर गई इस पर जीआरपी चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह उसे चौकी ले आये, वहाँ पर पूरी जानकारी ले महिला व बच्चे के गंदे कपड़े देखकर चौकी प्रभारी ने महिला व उसकी बच्ची के लिए नए कपड़े मंगवा कर दिए। उसे खाना भी खिलाया। माँ-बच्ची के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। चौकी प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि वह मानव सेवा को ही प्रभु सेवा मानते हैं इसीलिए वह जरूरतमन्दो की हमेशा मदद करते रहते है। चौकी प्रभारी के इस कार्य की सभी यात्रियों व रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने काफी प्रशंसा की।
Comments
Post a Comment