ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत- pressindia24
फाइल फोटो | |
हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो
- बालाजी हॉस्पिटल में तैनात डॉ मृदुल की दर्दनाक मौत
- पिता के साथ हाथ बटाते थे मृदुल पाली में पिता का क्लीनिक
- अचानक मौत होने से घर में पसरा मातम
पाली कस्बे से सटे गांव सहजनपुर निवासी डॉक्टर अरुण मिश्रा (भूरे) के बड़े बेटे डॉ मृदुल मिश्रा की मोटरसाइकिल को बुधवार सुबह हरदोई जाते समय लोनार थाने के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई | घटना की जानकारी परिजनों को लगी घर मे मातम पसर गया, परिजन घटना स्थ ल के लिए रवाना हो गए |
बता दें मृदुल मिश्रा डॉक्टर थे वह शाम को हरदोई के बाला जी हॉस्पिटल में मरीजों का उपचार करने के बाद सुबह 10:00 से सायं 02:00 बजे तक पाली स्थित अपने पिता के रोहिताश्व क्लीनिक पर मरीजों का इलाज करने का काम करते थे |दूसरों की जिन्दगीं बचाने बाला डॉक्टर ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से खुद की जान खो बैठा। ऐसे चालकों पर पुलिस अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम सावित हो रही है। उसी के चलते आये दिन किसी न किसी को अपनी जान खोकर उसकी कीमत चुकानी उड़ती है। फिलहाल मृदुल के मिलनसार व्यवहार के चलते शुभचिंतकों सहित रिश्तेदारों को उनकी मौत की खबर ने झकझोर कर रख दिया है।
Comments
Post a Comment