24 जून को तालाब आवंटन शिविर का आयोजन-SDM, pressindia24
01 जून, 2019
हरदोई,प्रेस इंडिया २४ |
उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया है कि सदर तहसील के राजस्व ग्राम जरेली, अहिरोरी, सथरा, फुकहा, खड़ाखेड़ा, भीठादान, उनौती, गुलहिरा, कोढ़वा, कोर्रिया, मानपुर, महुईपुरी, कौढ़ा, बेहटा गोकुल, बिजगवां, उमरापुर तथा मोना में स्थित तालाबों का 10 वर्षीय मछली पालन हेतु तालाब आवंटन शिविर 24 जून 2019 को अपरान्ह 02 बजे तहसील सदर में किया जायेगा | उन्होने कहा है कि मछली पालन हेतु तालाब लेने के इच्छुक व्यक्ति उक्त तिथि को निर्धारित समय पर तालाब आवंटन शिविर में भाग लेना सुनिश्चित करें तथा अधिक जानकारी के लिए तहसीलदार सदर कार्यालय से सम्पर्क करें |
रिपोर्टर: आशीष सिंह
Comments
Post a Comment