जिला पत्रकार स्थाई समिति की बैठक सम्पन्न
13 जून, 2019
हरदोई /ब्यूरोजनपद में स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिला पत्रकार स्थाई समिति की बैठक संपंन हुई. बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के उपस्थिति न होने पर सदस्यों ने आपत्ति जताकर कहा कि जनपद में अगली मीटिंग जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में ही संपंन होगी .मीटिंग की सूचना दस दिन पहले सभी सदस्यों को उपलब्ध कराकर समय दोपहर 12:00बजे निर्धारित की जाये.
कुछ दिन पूर्व चर्चा में रही पत्रकार विजय लक्ष्मी सिंह पर उत्पीडन के प्रार्थनापत्र पर सभी सदस्यों ने मॉग की है कि किसी भी पत्रकार पर तब-तक फर्जी मुकदमा न लिखा जाए जब-तक उच्चाधिकारियों से जॉच न कराई जाये.मॉग के साथ पत्रकार की जॉच करवाकर फर्जी मुकदमा वापस लिया जाये .
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनुराग अस्थाना ने संगठन की ओर से तीन मॉगे अधिकारियों के समक्ष रखी है
- जनपद में VIP/VVIP कार्यक्रमों की सूचना संबंधित क्षेत्र के संवाददाता को समय से मालूम न होने से खबर प्रकाशित करने में असुविधा होती है जिससे जिलाध्यक्ष को दी जाये ताकि संबंधित क्षेत्र के संवाददाता को जानकारी दी जा सके
- जिले में प्रेस लिखे वाहनों की भरमार है जिसमें कुछ तथाकथित पत्रकार भी शामिल है संगठन मॉग करता है कि तथाकथित पत्रकारों की जॉच कराई जाये जिससे असल पत्रकारों कोई बदनाम न किया जा सके
- स्थाई समिति की पूर्व की बैठकों में तय किया जा चुका है कि किसी भी पत्रकार के विरुद्ध कोई भी आपराधिक मुकदमा उच्चाधिकारियों की जॉच के बिना दर्ज न किया जाये किंतु इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है हाल ही में कई प्रकरणों में बिना जॉच के मुकदमा दर्ज किये गये है ,संगठन मॉग करता है कि पूर्व में लिये गये निर्णय का कडाई से अनुपालन कराया जाये.
Comments
Post a Comment