भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने पॉच सूत्रीय मांग को लेकर अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ,मांग पूरी न होने पर प्रदर्शन करने का किया ऐलान
20 जून, 2019
हरदोई ,बावन /ब्यूरो
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष समर सिंह ने पॉच सूत्रीय मांग को लेकर कचहरी परिसर में एकत्रित होकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा.
ज्ञापन में कहा गया कि भारतीय किसान यूनियन की पॉच सूत्री मॉगो का निराकरण नही हुआ तो यूनियन के कार्यकर्ता जिलाधिकारी का घेराव कर मा. मुख्यमंत्री का पुतला फूकना व कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मदाह करना जैसे कार्यक्रम करने के लिए बाध्य होगें
1 -संगठन द्वारा दबंग व्यक्तियों पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि ग्रामसभा जगदीशपुर में एक गलियारे मे खूटा लगाकर पशु बांधना, गोबर व उपले के कूप लगाना. जिसकी सूचना 2 माह पूर्व प्रशासन को अवगत करा चुका हूँ जिसकी माप कराकर गलियारा कब्जा मुक्त करवाया जाये.
2-बावन स्थित बैंक ऑफ इंडिया में शाखा प्रबंधक पर घूसखोरी का आरोप लगाते हुए घूसखोरी पर रोक लगाई जाए. जिसकी सूचना मार्च महीने में ही प्रशासन को अवगत करा चुका हूँ और प्रति एटीएम एक सौ रुपये लेने का आरोप लगाया है.
3- मई महीने में जिला अस्पताल में साधना सिंह पुत्री समर सिंह का पित्त की थैली में डॉ अशोक प्रियदर्शी द्वारा 5 हजार रुपये की माग की जिसमें 3 हजार रुपये दे दिए गए शेष 2 हजार रुपये न देने पर डॉ प्रियदर्शी द्वारा देख लेने की धमकी दी जिसकी सूचना जिला प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई.
4- जगदीशपुर चौराहे गोल चक्र व ब्रेकर न होने से दिनोंदिन दुर्घटनाएं होती रहती है गोल चक्र बनने से दुर्घटनाएं कम हो जाएगी.
5- बावन पावर हाउस से लोनार फीडर पर आने वाले गॉव में 6-7 घण्टे ही बिजली दी जाती है आरोप है कि शिकायत करने के बाद 4-5 घण्टे की बिजली मिल रही है.
भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने उपरोक्त मांगो का जल्द से जल्द निराकरण करनी की मांग की है मांगो का निराकरण 6 जुलाई तक न होने पर 7 जुलाई को जिलाधिकारी का घेराव करेगें व 8 जुलाई को जगदीशपुर चौराहे पर मा. मुख्यमंत्री की पुतला फूंककर विरोध दर्ज करेगें इसके बाद भी समस्याओं का निराकरण नही हुआ तो 10 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष समर सिंह आत्मदाह करेगें जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
इस मौके पर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह रठूर, सीताराम राजपूत ,अनिल शर्मा, नीरज ,राजेश्वरी देवी , आनंद कुमार, चेतराम, राजरानी , जयसिंह, रुपलाल ,भगवान सिंह, प्रवीण ,राजकुमार ,माया देवी के साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
Comments
Post a Comment