सवर्ण चेतना छात्रसंघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, उठाई बिजली व तार ठीक कराने की मांग
27 जून 2019
हरदोई, ब्यूरो |
- बिजली कटौती से परेशान होकर संगठन ने सौंपा ज्ञापन
- मकानों की छतों पर झूलते तारों को जल्द ठीक कराने मांग की
समाजहित में कार्य कर रहा संगठन सवर्ण चेतना सभा ने एक बार फिर जनहित से जुडा मुद्दा उठाया है |सवर्ण चेतना छात्रसंघ द्वारा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संजय कुमार सिंह को सौंपा गया |
सवर्ण चेतना छात्रसभा के जिलाध्यक्ष आदर्श मिश्रा ने बताया है कि जनपद के विधानसभा शाहाबाद, गोपामऊ, पिहानी, माधौगंज, मल्लावाॅ, सवायजपुर, पाली, सण्डीला बालामऊ सहित कई कस्बों में बिजली व्यवस्था सही नही है। मानक के अनुसार इन कस्बों को बिजली उपलब्ध नही हो पा रही है। आम जनमानस, छात्र एंव व्यापारी इस बिजली कटौती से परेशान हो रहे है बिजली पूर्ति न हो पाने के कारण आम जनमानस एंव व्यवसायी परेशान है|उत्तर प्रदेश सरकार एंव प्रशासन इस ओर अपना ध्यान क्रेन्दित नही कर रहे है दूसरी ओर हरदोई शहर में लो-बोल्टेज की समस्या के कारण आम जनमानस परेशान हो रहा है और शहर के कुछ मोहल्ले आजादनगर, सुभाषनगर जहाॅ पर मकानो को छूती हुई ग्यारह हजार की लाइन निकली है उस पर अधिकारी संज्ञान नही ले रहे है।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से अल्प संख्यक के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान ‘शानू’, जिलाध्यक्ष योगेश सिंह, जिलाध्यक्ष महिला सभा प्रतिमा मिश्रा, समता शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष बाजपेयी, प्रदेश सचिव शिवमोहन शुक्ला, मीडिया प्रभारी विजय पाण्डेय, रामजी अवस्थी, अनूप दीक्षित, पुनीत मिश्रा, चन्द्रशेखर पाल, राहुल पाण्डेय सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment