डायल १०० के पुलिसकर्मिंयों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
28 जून, 2019
हरदोई ,शाहाबाद |
लोनी शुगर मिल के निकट डायल100 के सब कमांडर सुशील कुमार व उनके साथी का० सत्येंद्र कुमार ,महिला कांस्टेबल कुo रेनू व अर्चना को एक पर्स पड़ा मिला। जिसमे 800 रुपये व एक मोबाइल था।
पुलिसकर्मियों ने पर्स में मिले कागजों व मोबाईल के माध्यम से उस महिला से संपर्क किया जिसका पर्स खोया था उक्त पर्स थाना शाहाबाद में कोतवाल जितेंद्र कुमार ओझा की मौजूदगी में माधुरी पत्नी रामप्रकाश नि. केरूगंज रेलवे स्टेशन जिला शाहजहांपुर के सुपुर्द कर ईमानदारी की मिसाल पेश की।
Comments
Post a Comment