अलीगढ़ मे ढ़ाई साल की बच्ची की नृशंस हत्या के विरोध में सवर्ण चेतना सभा ने किया विरोध...
07 जून, 2019
हरदोई / ब्यूरो
शुक्रवार को सवर्ण चेतना सभा ने अलीगढ में ढ़ाई साल की मासूम बच्ची की नृसंश हत्या की घटना पर हरदोई मुस्लिम समाज एवं सर्वसमाज ने गहरा दु:ख जताया है और सरकार से दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर सजा की मॉग की है जिससे समाज में कोई अन्य जघन्य अपराध न हो सके.
मुख्य रूप से सवर्ण चेतना सभा के छात्र संघ के जिलाध्यक्ष आदर्श मिश्रा , अंकित अवस्थी अजय सिंह सोमवंशी , हाफिज , मेराज ,मोहम्मद आफाक , वाहिद अब्बासी , मोहम्मद अरहम, मोहम्मद यूसुफ ,जुनैद अहमद ,मोहम्मद रईस, मोहम्मद जुबेर सैफअली, सीबू मलिक , जीशान मंसूरी अलावा मुस्लिम समाज एवं सर्व समाज के बहुत से लोग शामिल रहे .
Comments
Post a Comment