स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां, हरदोई की ग्रामसभा नेवादा चौगवां के अंतर्गत गाँव रामपुर जटौली में गंदगी का भंडार , महीनों नही आते सफाईकर्मी
05 जून 2019
हरदोई यूपी :- भारत सरकार के सबसे बड़े मिशन "स्वच्छ भारत" की उड़ाई जा रही धज्जियां गांवों में लगा गंदगी का भंडार,नालियां जाम , ग्रामीणों का कहना है कि महीनों बीत जाने पर भी नही आते सफाई कर्मी जगह जगह नाली बंद है नालियों में मच्छर मारने की दवा भी नही डाली जाती हैं
ये तस्वीर है उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले की ग्राम सभा नेवादा चौगवां के अंतर्गत आने वाले गाँव रामपुर जटौली की इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि सफाई कर्मचारी किस तरह से "स्वच्छ भारत अभियान" की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं नालियां महीनों से जाम पड़ी हैं ताज्जुब की बात ये हैं कि यहां के ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारियों को भी ये गंदगी दिखाई नही देती सफाई कर्मी अपनी मनमानी करते हैं लेकिन उनसे कोई कुछ नही कहता क्यों ?
इस गंदगी से ग्रामीण काफी परेशान है उनका कहना है कि महीनों बीतने के बाद भी सफाई कर्मचारी गाँव मे सफाई करने नही आते तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब सफाई कर्मचारी अपना काम नही करेंगे तो सरकार का स्वच्छ भारत अभियान को सफलता कैसे मिलेगी ?
हरदोई यूपी :- भारत सरकार के सबसे बड़े मिशन "स्वच्छ भारत" की उड़ाई जा रही धज्जियां गांवों में लगा गंदगी का भंडार,नालियां जाम , ग्रामीणों का कहना है कि महीनों बीत जाने पर भी नही आते सफाई कर्मी जगह जगह नाली बंद है नालियों में मच्छर मारने की दवा भी नही डाली जाती हैं
ये तस्वीर है उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले की ग्राम सभा नेवादा चौगवां के अंतर्गत आने वाले गाँव रामपुर जटौली की इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि सफाई कर्मचारी किस तरह से "स्वच्छ भारत अभियान" की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं नालियां महीनों से जाम पड़ी हैं ताज्जुब की बात ये हैं कि यहां के ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारियों को भी ये गंदगी दिखाई नही देती सफाई कर्मी अपनी मनमानी करते हैं लेकिन उनसे कोई कुछ नही कहता क्यों ?
इस गंदगी से ग्रामीण काफी परेशान है उनका कहना है कि महीनों बीतने के बाद भी सफाई कर्मचारी गाँव मे सफाई करने नही आते तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब सफाई कर्मचारी अपना काम नही करेंगे तो सरकार का स्वच्छ भारत अभियान को सफलता कैसे मिलेगी ?
Comments
Post a Comment