स्वयंसेवकों ने पथसंचालन कर सामाजिक समरसता का दिया संदेश
07 जून, 2019
हरदोई /ब्यूरो
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त द्वारा डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अल्लीपुर में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष सामान्य में आज पथ संचालन रूट मार्च निकाला गया.यह रूट मार्च महाविद्यालय से प्रारंभ होकर अल्लीपुर और महम्मदापुर गांव में लगभग 04 किलोमीटर चला.संचालन के मार्ग में अनेकों लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से अरुणेश बाजपेई, प्रेमचंद राठौर प्रधान, शमन अली, फुरकान खान, राजीव रंजन, विपिन त्रिवेदी आदि के अलावा अनेकों सामाजिक व शैक्षिक और राजनीति क्षेत्रों में काम करने वाले लोग बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. क्षेत्र में पथ संचालन करते हुए स्वयंसेवकों ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया.गर्व से मस्तक उठाए कदम से कदम मिलाते हुए भारत माता के लिए सर्वस्व अर्पण करने की भावना से स्वयंसेवक आगे बढ़ रहे थे. गांव के छोटे बड़े वृद्ध युवा माताएं और बहनें इस अद्भुत आयोजन के साक्षी बन रहे थे. सायंकाल 6:00 बजे का समय बैंड के वादन के साथ एक निश्चित वेश में स्वयंसेवकों के निकलते ही गांव में भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम के गगनभेदी नारे दर्शकों के द्वारा गूंजने लगे. अद्भुत आयोजन जो भारत की आंतरिक सुरक्षा का समाज को विश्वास दिला रहा था और राष्ट्रीयता देश भक्ति और हिंदुत्व की भावनाओं को पुष्ट कर रहा था. पथ संचालन के संबंध में बोलते हुए अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल ने बताया कि यह पथ संचलन संघ शिक्षा वर्ग के प्रशिक्षण का ही एक भाग है संचलन स्वयंसेवकों में आत्मविश्वास विजुगीषुवृत्ति और अनुशासन आदि की भावनाओं को मजबूत करता है इसके साथ ही समाज सुरक्षा को लेकर जनमानस को आश्वस्त करता है हिंदू संगठन और देश भक्ति के साथ ही सामाजिक समरसता को भी प्रदर्शित करता है 10 जून को इस वर्ग का समापन सार्वजनिक कार्यक्रम के रूप में डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा.पथ संचालन के अवसर पर प्रमुख रूप से अवध प्रांत के सहप्रांत प्रचारक मनोज कुमार, वर्ग अधिकारी कृष्ण मोहन वर्ग कार्यवाह आनंदमूर्ति, मुख्य शिक्षक धीरेंद्र और सहमुख्य शिक्षक राहुल के अलावा 100 से अधिक शिक्षक और 400 शिक्षार्थियों ने भाग लिया, महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन त्रिवेदी और जिला कार्यवाहक संजीव खरे ने सभी लोगों का आभार जताया.
Comments
Post a Comment