जनपद की सभी विकास खण्डों पर दिव्यांगजनों के लिए पंजीकरण कैंप का आयोजन - हर्ष मवार
हरदोई, प्रेस इंडिया २४
- जिले की सभी ब्लॉकों पर अलग -अलग तिथियों में दिव्यांगजन कैंप का आयोजन
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया है कि 31 मई 2019 को निदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिये गये थे कि दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग सहायक उपकरण जिसमें ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, हेयरिंग एड, कृत्रिम हाथ पैर लगाया जाना, वैशाखी, नेत्रहीनो के लिए छड़ी आदि शामिल , को प्रदान किये जाने हेतु पात्र लाभार्थियो को चिन्हित कर सूचना प्रेषित की जाने के क्रम में समस्त विकास खण्डो पर अलग अलग तिथियों में लाभार्थियो को चिन्हित कर पंजीकरण किया जायेगा.लाभार्थियो के पंजीकरण की पात्रता इस प्रकार है कि लाभार्थी के पास मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत किया गया दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आय प्रमाण पत्र (तहसीलदार, ग्राम प्रधान, सांसद, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्गत), आधार कार्ड की छायाप्रति, दिव्यांगता दर्शाती फोटोग्राफ तथा विगत 03 वर्ष में भारत सरकार, राज्य सरकार अथवा एन0जी0ओ0 द्वारा कोई भी कृत्रिम उपकरण प्राप्त न हुआ हो वही लाभार्थी पात्र माना जायेगा.
जनपद में लाभार्थियो के पंजीकरण कैम्प का आयोजन विकास खण्ड वार किया जायेगा जिसमें 11 व 12 जून 2019 को प्रातः 11:00 से सायं चट04:00 तक विकास खण्ड बावन में कैम्प का आयोजन किया जायेगा. इसी प्रकार 13 व 14 जून 2019 को प्रातः 11:00 से सायं 04:00 तक विकास खण्ड सुरसा, 15 व 17 जून 2019 को प्रातः 11:00 से सायं 04:00 तक विकास खण्ड टड़ियावां, 18 व 19 जून 2019 को प्रातः 11:00 से सायं 04:00 तक विकास खण्ड हरियावां, 20 व 21 जून 2019 को प्रातः 11:00 से सायं 04:00 तक विकास खण्ड अहिरोरी, 22 व 24 जून 2019 को प्रातः 11:00 से सायं 04:00 बजे तक विकास खण्ड शाहाबाद, 25 व 26 जून 2019 को प्रातः 11:00 से सायं 04:00 तक विकास खण्ड टोडरपुर, 27 व 28 जून 2019 को प्रातः 11:00 से सायं 04:00 तक विकास खण्ड पिहानी, 29 जून व 01 जुलाई 2019 को प्रातः 11:00 से सायं 04:00 तक विकास खण्ड साण्डी, 02 व 03 जुलाई 2019 को प्रातः 11:00 से सायं 04:00 तक विकास खण्ड बिलग्राम, 04 व 05 जुलाई 2019 को प्रातः 11:00 से सायं 04:00 तक विकास खण्ड माधौगंज, 06 व 08 जुलाई 2019 को प्रातः 11:00 से सायं 04:00 तक विकास खण्ड मल्लावां, 09 व 10 जुलाई 2019 को प्रातः 11:00 से सायं 04:00 तक विकास खण्ड हरपालपुर, 11 व 12 जुलाई 2019 को प्रातः 11:00 से सायं 04:00 तक विकास खण्ड भरखनी, 14 व 15 जुलाई 2019 को प्रातः 11:00 से सायं 04:00 तक विकास खण्ड बेंहन्दर, 16 व 17 जुलाई 2019 को प्रातः 11:00 से सायं 04:00 तक विकास खण्ड कछौना, 18 व 19 जुलाई 2019 को प्रातः 11:00 से सायं 04:00 तक विकास खण्ड कोथावां, 20 व 22 जुलाई 2019 को प्रातः 11:00 से सायं 04:00 तक विकास खण्ड भरावन तथा 23 व 24 जुलाई 2019 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 तक विकास खण्ड सण्डीला में पंजीकरण कैम्प का आयोजन किया जायेगा. उन्होने कहा कि जनपद के समस्त विकास खण्डों पर दो दिवसीय पंजीकरण कैम्पों का आयोजन किया जायेगा विकास खण्डो में लगाये गये पंजीकरण कैम्पो में निर्धारित तिथि व समय पर अधिक से अधिक संख्या में पहुॅचकर अपना पंजीकरण कराए.
रिपोर्ट‹ संतोष कुमार
Comments
Post a Comment