ज्येष्ठ के आखिरी मंगल पर भण्डारे का किया गया आयोजन
11 जून, 2019
हरदोई , बावन/ब्यूरो
- ज्येष्ठ के आखिरी मंगल पर कार्यक्रम का आयोजन
- बडी संख्या में प्रसाद के लिए जुटी भीड़
- भक्तों ने प्रसाद पाकर स्वयं को बताया धन्य
ज्येष्ठ के चौथे व अंतिम बडे मंगल पर श्री हनुमान जी को शरबत हलुआ व लड्डुओंं का भोग लगाकर भण्डारे का शुभारम्भ किया .
वि. खण्ड बावन के ऐजा गॉव में प्रमुख समाजसेवी अतुल सिंह की ओर से मंगलवार को भक्तो के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया . भण्डारे में शरबत हलुआ व लड्डुओंं का वितरण किया गया.
भण्डारे में प्रमुख समाजसेवी अतुल सिंह ने भगवान हनुमान की पूजा अर्चना कर भण्डारे की शुरुआत की जिसमे भक्तों ने बडी श्रद्धा भक्ति से बढ-चढकर प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य बताया.
भण्डारे में मुख्य रुप से राकेश दीक्षित, विजय प्रताप सिंह, रामगोपाल सिंह, संतोष कुमार, आशीष सिंह, चंदन दीक्षित,रामशंकर यादव, मिलन सिंह, शिवशरन के साथ क्षेत्र वासी मौजूद रहे.
Comments
Post a Comment