लखनऊ - इलाज कराने आये लोगों से तानाशाही, ड्यूटी पर मस्ती करते हुए दिखा KGMU का कर्मचारी कैमरे मे कैद
02 जून 2019
लखनऊ :- उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे बड़े अस्पताल KGMU के नेत्र विभाग का एक वीडियो प्राप्त हुआ है इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा हैं जबकि अस्पताल में लगातार मरीजो का लगातार आना जाना लगा हुआ है इस वीडियो की ऑडियो को प्रारंभ में ध्यान से सुनेंगे तो आपको ये पता चलेगा कि इस कर्मचारी को किसी से डर नही लगता न शिकायत की परवाह है न नौकरी जाने का डर
वीडियो के आरंभ मे साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से ये कर्मचारी यहा इलाज कराने आये लोगों पर रोब झाड़ता है ।
इस अस्पताल मे लाचार बीमार लोग दूर-दूर से इलाज कराने आते हैं जिन्हें अस्पताल के बारे में जानकारी नही होती है उनकी मदद करने की बजाय ये मस्ती करता है अगर कोई इनसे कुछ पूछ लें तो उस पर बरस पड़ता हैं
आखिर इस कर्मचारी को सरकार से किस काम का वेतन मिलता है जनसेवा के लिए या मस्ती करने के लिए
हालांकि यहां मरीजो के प्रति डॉक्टर्स का व्यवहार काफी अच्छा है साथ ही अन्य स्टाफ, कर्मचारी भी काफी अच्छे है लेकिन कुछ लोग ड्यूटी के नाम पर केवल औपचारिकता मात्र करने आते हैं क्यों कि उन्हें केवल वेतन से मतलब होता है सेवा से नही ।
लखनऊ :- उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे बड़े अस्पताल KGMU के नेत्र विभाग का एक वीडियो प्राप्त हुआ है इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा हैं जबकि अस्पताल में लगातार मरीजो का लगातार आना जाना लगा हुआ है इस वीडियो की ऑडियो को प्रारंभ में ध्यान से सुनेंगे तो आपको ये पता चलेगा कि इस कर्मचारी को किसी से डर नही लगता न शिकायत की परवाह है न नौकरी जाने का डर
वीडियो के आरंभ मे साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से ये कर्मचारी यहा इलाज कराने आये लोगों पर रोब झाड़ता है ।
इस अस्पताल मे लाचार बीमार लोग दूर-दूर से इलाज कराने आते हैं जिन्हें अस्पताल के बारे में जानकारी नही होती है उनकी मदद करने की बजाय ये मस्ती करता है अगर कोई इनसे कुछ पूछ लें तो उस पर बरस पड़ता हैं
आखिर इस कर्मचारी को सरकार से किस काम का वेतन मिलता है जनसेवा के लिए या मस्ती करने के लिए
हालांकि यहां मरीजो के प्रति डॉक्टर्स का व्यवहार काफी अच्छा है साथ ही अन्य स्टाफ, कर्मचारी भी काफी अच्छे है लेकिन कुछ लोग ड्यूटी के नाम पर केवल औपचारिकता मात्र करने आते हैं क्यों कि उन्हें केवल वेतन से मतलब होता है सेवा से नही ।
Comments
Post a Comment