राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
16 जून, 2019
हरदोई /ब्यूरो
- राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की मासिक बैठक सम्पन्न
- बैठक में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने पर की गई चर्चा
रविवार को बालामऊ स्थित मॉ कामाख्या देवी मंदिर प्रांगण में क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने संगठन के विस्तार पर चर्चा की. जिसमे मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह सोमवंशी ने संगठन विस्तार के बारे में बताते हुए संगठन की कमियों को जानकर दूर करने की बात कही. बैठक में जिला प्रवक्ता योगेश विक्रम सिंह ने भी संगठन के बारे में बताया और विस्तारित चर्चा कर नियुक्ति पत्र भी वितरित किए .
वीर क्षत्रिय हृदय सम्राट महाराणा प्रताप सिंह की मूर्ति स्थापना के विषय पर चर्चा की जिसे बालामऊ के मुख्य चौराहा पर लगाने के संबंध में मुख्यमंत्री संबंधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा जाएगा .संगठन के पदाधिकारियों नें सभी क्षत्रिय युवाओं से निवेदन किया है कि इस कार्य के लिए सभी अपना सहयोग दें क्योंकि यह अहम विषय है जो हमारे हरदोई जिले में कहीं भी महाराणा प्रताप जी की एक भी मूर्ति नहीं है इस विषय पर आज करणी सेना ने चर्चा कर कहा कि आने वाले समय में शासन की मंजूरी से मूर्ति स्थापना करेंगे . कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष कौशल सिह तोमर ,ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक सिंह तोमर, मुकेश सिंह, कुलदीप सिंह ,अंकुर सिंह ,अनिल कुमार सिंह , ब्रजेन्द्र सिंह ,आदित्य सिंह, महेन्द्र सिंह ,शुभम सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे .

Comments
Post a Comment