ग्रामीण सेवा फाउंडेशन की बैठक सम्पन्न -pressindia24
01 जून, 2019
हरदोई, प्रेस इंडिया २४ ब्यूरो |
हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर बालामऊ कोतवाली के सामने ग्रामीण सेवा फाउंडेशन के कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई | मुख्य अतिथि मा. श्री अरुण राठौर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सभी लोग गरीबों की मदद करे और संगठन को मजबूत बनाये और आने वाले समय में संगठन और ज्यादा मजबूत बनेगा और सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए प्रदेश के सभी जिलों में सदस्यता अभियान चलाया जाए | अभियान के दौरान गाँव गाँव तक फांउडेशन की विचार धारा का प्रचार-प्रसार किया जाये व प्रत्येक गाँव में कम से कम 25 सदस्य बनाये जाएं, बैठक में मौजूद फाउडेंशन के जिलाध्यक्ष शोभित मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जिले में संगठन एक दिन छा गया है और प्रदेश के करीब 20 जिलो में हमारी टीम कहीं ज्यादा मजबूत है और गरीबों की मदद कर रही है | कमल पटेल ने सभी को एक साथ काम करने का सहयोग करने का आवाहन किया |
बैठक में योगेश विक्रम सिंह , महामंत्री प्रभुदयाल तिवारी , ब्लॉक अध्यक्ष कुबेर मौर्य, ब्लॉक उपाध्यक्ष राहुल यादव ,ब्लॉक सचिव मोहित द्विवेदी , आहिरोरी ब्लॉक अध्यक्ष राहुल द्विवेदी , संतोष श्रीवास्तव ,नगर मंत्री अंकिंत कश्यप, नगर सचिव हरिश्चन्द्र रावत , सूरज गुप्ता ,प्रशांत गुप्ता , कार्तिक शुक्ला ,विनय शुक्ल , सांजेय के साथ रितेश कुमार मौजूद रहे |
Comments
Post a Comment