ABVP के 70वें स्थापना दिवस पर संगोष्ठी मनाकर किया वृक्षारोपण
10 जुलाई, 2019
हरदोई, ब्यूरो
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें स्थापना दिवस पर आज एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कछौना ब्लाक की खंड विकास अधिकारी सपना अवस्थी, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राम शंकर शुक्ल एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम् मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया इसके बाद परिषद के कार्यकर्ता निशीश गुप्ता के द्वारा परिषद गीत के माध्यम से छात्रों को देश के लिए देश सेवा के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्य अतिथि ने बताया कि विद्यार्थी परिषद एक अनुशासित कार्यकर्ताओं का संगठन है वह देश के पुनर्निर्माण में अहम भूमिका रखता है।
रामचंद्र शुक्ल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता एक अनुशासित कार्यकर्ता है जो कि देश के लिए हर समय तन-मन-धन से उपस्थित रहता है एवं सामाजिक कार्यों के लिए भी आगे रहता है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम ने बताया कि आज विद्यार्थी परिषद में लगभग 33 लाख कार्यकर्ता सक्रिय हैं और सभी कार्यकर्ता तन-मन-धन से परिषद के लिए कार्य कर रहे हैं। मंच का संचालन सूरज पाण्डेय ,अजय शुक्ला के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन जिला मिडिया प्रमुख शुभम भगत ने किया। इस दौरान नगर के सभी कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment