पिता ने अपने ही पुत्र की डंडे से पीटकर की हत्या, मुकदमा दर्ज
26 जुलाई, 2019
हरदोई, ब्यूरो |
कोतवाली लोनार क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मत गई जब एक पिता ने अपने ही पुत्र को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला |पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया |
लोनार कोतवाली के अंतर्गत लोनार गॉव में ही एक पिता ने अपने पुत्र को पीट-पीटकर कर हत्या कर दी |
लोनार निवासी रिशीराम (36) पुत्र भूरे, कवाड का काम करता था जिससे परिवार में पत्नी करुणा, एक पुत्र कृष्णा व एक पुत्री का भरण पोषण करता था, कहा ये भी जाता है कि मृतक शराब का आदी था जिससे परिवारीजनों को आय दिन परेशान करता रहता था व झगडा फसाद भी करता रहता था|
कोतवाल राजेश कुमार राय ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है |
Comments
Post a Comment