जिला बरेली अंतर्गत आवारा गोवंश खाएगा हरा चारा, प्रधानों को बांटी नेपियर घास
30 जुलाई 2019
यूपी - जिला बरेली अंतर्गत आवारा गोवंश खाएगा हरा चारा, प्रधानों को बांटी नेपियर घास गो आश्रय स्थलों में रहने वाले गोवंश के अब सूखे भूसे के साथ हरा चारा भी मिलेगा। गो आश्रय स्थलों की खाली जमीन पर नेपियर घास उगाई जाएगी। आईवीआरआई ने गोवंश के लिए प्रशासन को मुफ्त नेपियर खास की पौध मुहैया कराई है। सोमवार को सीडीओ ने सभी 144 गौशाला से संबंधित ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों को नेपियर घास की पौध सौंप दी। सोमवार को सीडीओ सत्येंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में ग्राम प्रधान और रोजगार सेवकों के साथ मीटिंग की। गौशालाओं में गोवंश की बेहतर देखरेख को लेकर प्रधान, पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों को हिदायत भी दी गई। सीडीओ ने गौशाला की जमीन पर पौध रोपण कराने को कहा। पौधों की देखरेख के लिए मनरेगा से जॉब कार्ड धारी मजदूर की तैनाती करने को कहा है। जो गोवंश की देखभाल भी करेंगे। मजदूर को रोजाना 182 रुपए दिए जाएंगे। ग्राम प्रधानों को गौशाला में वर्मी कंपोस्ट पिट बनवाने को कहा है। ताकि गोवंश के गोबर से कंपोस्ट खाद तैयार किया जा सके। गोवंश को हरा चारा खिलाने के लिए सीडीओ ने नेपियर खास के बारे में जानकारी दी। आईवीआरआई ने गौशालाओं की जमीन में उगाने के लिए विकास भवन नेपियर घास की पौध भिजवा दी। मीटिंग के बाद ग्राम प्रधान और रोजगार सेवकों को नेपियर खास पौध बांटी गईं। साल भर हरा चारा देती है नेपियर घास
रिपोर्ट - सुमित कश्यप बरेली
यूपी - जिला बरेली अंतर्गत आवारा गोवंश खाएगा हरा चारा, प्रधानों को बांटी नेपियर घास गो आश्रय स्थलों में रहने वाले गोवंश के अब सूखे भूसे के साथ हरा चारा भी मिलेगा। गो आश्रय स्थलों की खाली जमीन पर नेपियर घास उगाई जाएगी। आईवीआरआई ने गोवंश के लिए प्रशासन को मुफ्त नेपियर खास की पौध मुहैया कराई है। सोमवार को सीडीओ ने सभी 144 गौशाला से संबंधित ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों को नेपियर घास की पौध सौंप दी। सोमवार को सीडीओ सत्येंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में ग्राम प्रधान और रोजगार सेवकों के साथ मीटिंग की। गौशालाओं में गोवंश की बेहतर देखरेख को लेकर प्रधान, पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों को हिदायत भी दी गई। सीडीओ ने गौशाला की जमीन पर पौध रोपण कराने को कहा। पौधों की देखरेख के लिए मनरेगा से जॉब कार्ड धारी मजदूर की तैनाती करने को कहा है। जो गोवंश की देखभाल भी करेंगे। मजदूर को रोजाना 182 रुपए दिए जाएंगे। ग्राम प्रधानों को गौशाला में वर्मी कंपोस्ट पिट बनवाने को कहा है। ताकि गोवंश के गोबर से कंपोस्ट खाद तैयार किया जा सके। गोवंश को हरा चारा खिलाने के लिए सीडीओ ने नेपियर खास के बारे में जानकारी दी। आईवीआरआई ने गौशालाओं की जमीन में उगाने के लिए विकास भवन नेपियर घास की पौध भिजवा दी। मीटिंग के बाद ग्राम प्रधान और रोजगार सेवकों को नेपियर खास पौध बांटी गईं। साल भर हरा चारा देती है नेपियर घास
रिपोर्ट - सुमित कश्यप बरेली
Comments
Post a Comment