हरदोई प्रशासन की खुली पोल, शुगर मिल कॉलोनी बनी तलाब , मर रहे मवेशी , लोगों का जीवन बना नर्क , बढ़ा भयंकर बीमारियों का खतरा
14 जुलाई 2019
हरदोई:- गंदगी व दुर्गंध से यहां जनता का जीना मुहाल हो गया है
निवासियों का कहना है कि यहां बरसात में हर बार यही हाल होता है अत्यधिक जल भराव के कारण यहां के गंगा देवी सरकारी स्कूल की इमारत जर्जर हो चुकी है यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है बरसात के पानी का सही निकास न होने के कारण पानी कॉलोनी में भर जाता है जिससे यहां के बिजली के खम्भो में करंट आने की संभावना भी बनी रहती है ।
अत्यधिक जलभराव के कारण यहां अब तक कई मवेशियों की मौत हो चुकी है इतना ही नही लोगो का तो यहां तक कहना है कि पीने के पानी मे कीड़े निकलते हैं लेकिन आज तक इस समस्या का कोई निदान नही किया गया है प्रशासन की लापरवाही महामारियों को दावत दे रही है
जल भराव के कारण बच्चो का स्कूल से आना जाना दुर्भर हो गया है
जिससे उनकी पढ़ाई चौपट हो रही है बुजुर्गों का घर से निकल पाना मुश्किल हो गया है अत्यधिक जलभराव से यहां के लोगो का जीवन नर्क से भी बद्तर हो गया है लेकिन हरदोई प्रशासन कुम्भकरण की नींद सो रहा है ।
इस खबर ने हरदोई प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है क्या शुगर मिल कॉलोनी से गुजरने वाले प्रशासनिक अधिकारियों , नगरपालिका के अधिकारियों की नज़र नही पड़ी ? अगर नज़र पड़ी है तो अभी तक कार्यवाही क्यों नही हुई ? कब तक होती रहेगी जनसमस्याओं की अनदेखी ?
(press india 24) online news network
हरदोई:- गंदगी व दुर्गंध से यहां जनता का जीना मुहाल हो गया है
निवासियों का कहना है कि यहां बरसात में हर बार यही हाल होता है अत्यधिक जल भराव के कारण यहां के गंगा देवी सरकारी स्कूल की इमारत जर्जर हो चुकी है यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है बरसात के पानी का सही निकास न होने के कारण पानी कॉलोनी में भर जाता है जिससे यहां के बिजली के खम्भो में करंट आने की संभावना भी बनी रहती है ।
अत्यधिक जलभराव के कारण यहां अब तक कई मवेशियों की मौत हो चुकी है इतना ही नही लोगो का तो यहां तक कहना है कि पीने के पानी मे कीड़े निकलते हैं लेकिन आज तक इस समस्या का कोई निदान नही किया गया है प्रशासन की लापरवाही महामारियों को दावत दे रही है
जल भराव के कारण बच्चो का स्कूल से आना जाना दुर्भर हो गया है
जिससे उनकी पढ़ाई चौपट हो रही है बुजुर्गों का घर से निकल पाना मुश्किल हो गया है अत्यधिक जलभराव से यहां के लोगो का जीवन नर्क से भी बद्तर हो गया है लेकिन हरदोई प्रशासन कुम्भकरण की नींद सो रहा है ।
इस खबर ने हरदोई प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है क्या शुगर मिल कॉलोनी से गुजरने वाले प्रशासनिक अधिकारियों , नगरपालिका के अधिकारियों की नज़र नही पड़ी ? अगर नज़र पड़ी है तो अभी तक कार्यवाही क्यों नही हुई ? कब तक होती रहेगी जनसमस्याओं की अनदेखी ?
(press india 24) online news network
Comments
Post a Comment