बिजली व्यवस्था चरमराने से सवर्ण चेतना सभा ने किया विरोध प्रदर्शन

25 जुलाई, 2019
हरदोई ,ब्यूरो 

 जनपद की बदहाल बिजली व्यवस्था के विरोध में सवर्ण चेतना सभा ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन के साथ लालटेन भी भेंट की गयी। जिसमें सभी पदाधिकारियों के हाथो में हाथ से बने हुये पंखे, लालटेन, फ्यूज बल्ब, दफ्ती को हाथ में लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया।
 सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जनपद की चरमराई बिजली व्यवस्था को लेकर जन प्रतिनिधि और प्रशासन मूख दर्शक बना हुआ है। इस पर भी कई अधिवक्ताओ ने सवाल उठाये।
 विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व उच्च न्यायलय के अधिवक्ता आदर्श दीपक मिश्र ने कहा जनपद की खराब बिजली व्यवस्था अगर जल्द न सुधरी तो शासन-प्रशासन से आम जनमानस के साथ संगठन के लोग आर पार की लड़ाई को लड़ने पर विवश होगें। कहा ,खराब बिजली व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी जनपद के जन-प्रतिनिधियों एवं प्रशासन की है जो पूर्णरूप से आम जनमानस को निजात दिला पाने में सक्षम नहीं है यदि व्यवस्था में जल्द परिवर्तन नहीं आया तो संगठन के पदाधिकारी बिजली विभाग के अधिकारियों के घरों का घेराव करने का काम करेगें। 
 प्रदेश महासचिव एड धीरज सिंह चौहान एवं अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि खराब बिजली व्यवस्था के लिये प्रमुख रूप से बिजली विभाग के अधिकारी जिम्मेदार है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों से ध्वस्त बिजली व्यवस्था को लेकर आंदोलन शुरू हो चुका है। कई जगह पावर हाउसों का घेराव भी होना शुरू हो गया है। बिजली विभाग के आलाधिकारी अपना फोन भी नहीं उठाना चाहते है। जल्द जनपद की बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों की ऊर्जा मंत्री से शिकायत भी की जायेगी।
 जिलाध्यक्ष एड योगेश सिंह एवं महिला सभा अध्यक्ष एड प्रतिमा मिश्रा ने कहा कि बिजली कटौती पूरे जिले का आम मुद्दा बन चुका है। बिजली व्यक्ति के जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है  इससे सभी वर्ग के लोग व्यापारी, किसान, विद्यार्थी सभी परेशान एवं बेहाल है जिस ओर बिजली विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है अगर एक सप्ताह के अन्दर स्थिति सही नहीं हुई तो कडा आन्दोलन होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 
 विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रमुख रूप से संगठन के मण्डल महासचिव शिवम गुप्ता, जिलाध्यक्ष छात्र संघ आदर्श मिश्रा, प्रदेश सचिव शिवमोहन शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चन्द्र तिवारी, एड.विजय बहादुर सिंह ,शशिकान्त सिंह, प्रदेश महासचिव एड कृष्णकान्त मिश्र , सचिन शुक्ला, सुधांशु श्रीवास्तव, रामजी अवस्थी, एड विजय पाण्डेय,एड मिथलेश कुमार मिश्रा, एड सुशील त्रिपाठी ,सुशील मिश्रा, एड चन्द्रशेखर पाल , रवि श्रीवास्तव, मोहित सिंह, शिवम सिंह, एड राजीव सिंह , बालकृष्ण शुक्ला, आयुब खान, राजेश मिश्रा, अखिलेश तिवारी, ,पवन सिह ,एड राजीव कश्यप , एड प्रमोद यादव , अमित अग्निहोत्री, एड श्रीकान्त तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे |

विरोध प्रदर्शन करते संगठन के पदाधिकारी |




Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण