अब डाकघर में मिलेगा गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल, DM ने फीता काटकर किया शुभारंभ
30 जुलाई, 2019
हरदोई
मंगलवार को मुख्य डाकघर में जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा गंगोत्री के शुद्ध गंगाजल का उदघाटन किया गया|इस पहल से घर-घर गंगाजल पहुचाने मे लोगों को सहूलियत होगी अब आप शुद्ध गंगोत्री का गंगाजल अपने नजदीकी डाकघर से बहुत कम मूल्य में खरीद सकते है।
DM पुलकित खरे ने आज मुख्य डाकघर पहुँच फीता काटकर गंगोत्री के शुद्ध गंगाजल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा डाकघर अब लोगों की आस्था को नए विश्वास के साथ जोड़ने का काम करेगा।
DM श्री खरे ने सीडीओ आनन्द कुमार के साथ काउंटर से गंगाजल खरीदा और लोगो की आस्था को प्रणाम किया।
रिपोर्ट : संतोष कुमार
Comments
Post a Comment