FB वॉल पर प्रेमिका की तस्वीर लगाने पर की गई थी प्रेमी की हत्या
03 जुलाई, 2019
हरदोई, ब्यूरो
कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में ही प्रेमिका के घर वालों नें प्रेमी की हत्या की थी |युवक को लाठी-डंडो से पीट-पीटकर मौत की नींद सुलाकर आंझी के पास रेलवे लाइन पर फेंक दिया |
कोतवाली शाहाबाद के अन्तर्गत अल्हापुर सैदीखेल निवासी हेमंत मिश्रा पुत्र विमल किशोर की हत्या एक जुलाई को हत्या कर आंझी में रेलवे लाईन पर फेंक दिया गया था|गुनाह ये बताया जा रहा है मृतक ने अपनी प्रेमिका की तस्वीर अपने फेसबुक पर साझा कर दी जिससे प्रेमिका के नाराज परिजनों की हत्या कर दी |
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मीडिया को बताया कि मृतक की कॉल डिटेल निकलवाने से घटना का खुलासा हुआ है जिससे पता चला कि मृतक को जिन लाठी-डंडो से पीटा गया वह भी बरामद हो गये |हत्यारोपी गॉव के ही दिनेश राठौर व उसके पुत्र विवेक, अभिषेक व भाई सुरेश राठौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |
Comments
Post a Comment