IGRS पोर्टल पर गलत आख्या लगाने वाले दर्जनों अधिकारियों पर गिरी गाज, कई सेक्रेटरी व लेखपाल निलंबित
28 जुलाई, 2019
हरदोई, ब्यूरो
आईजीआरएस पर अपलोड की गई जाॅच आख्याओं की क्रास चेकिंग करायी जायेगी
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि शासन से समन्वित शिकायत प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए निरन्तर बल दिया जाता रहा है। जिसमें सभी बैठको, तहसील समाधान दिवसो व थाना दिवसो में यह निर्देशित किया जाता रहा है कि शिकायतकर्ता की शिकायतो को समयबद्व एवं गुणवत्तापरक करके सही जाॅच आख्या अपलोड करायी जाये जिससे शिकायतकर्ता सन्तुष्ट हो जाये उसे पुनः भाग दौड़ न करनी पड़े।
इस सम्बन्ध में भौतिक एवं स्थलीय निरीक्षण में गड़़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की गई है। जिसमें शिकायतकर्ता राम किशुन निवासी खानिकलापुर की शिकायत का निस्तारण राजस्व निरीक्षक मिथिलेश कुमार शर्मा एवं लेखपाल प्रमोद कुमार मिश्रा द्वारा ठीक प्रकार से न करके गलत आख्या पोेर्टल पर अपलोड की गई, जिसके परिणामस्वरूप लेखपाल प्रमोद कुमार मिश्रा को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया तथा राजस्व निरीक्षक मिथिलेश कुमार शर्मा को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।
शिकायतकर्ता राम भरोसे निवासी सैदापुर की शिकायत पर त्रुटिपूर्ण आख्या अपलोड करने पर जाॅच अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी सुधीर सिंह को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि तथा खण्ड विकास अधिकारी अहिरोरी को चेतावनी दी गई है। इसी प्रकार शिकायतकर्ता मायावती की शिकायत पर त्रुटिपूर्ण आख्या अपलोड करने हेतु उत्तरदायी जाॅच अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी कृषि को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है तथा परियोजना निदेशक/जिला ग्राम्य विकास विभाग/खण्ड विकास अधिकारी शाहाबाद रमेन्द्र कुमार को चेतावनी दी गई है।
शौचालयो की जाॅच के मामले में शिकायतकर्ता राम गोपाल निवासी सरंगापुर की शिकायत पर गलत आख्या अपलोड करने पर ग्राम विकास अधिकारी शरद कुमार सिंह को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया हैं तथा सहायक विकास अधिकारी आई0एस0वी0 शशिकान्त द्विवेदी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी बावन को कठोर चेतावनी दी गई है।
शिकायतकर्ता प्रभू निवासी ग्राम तलौली मजरा ग्राम पंचायत बेहगाॅव की शिकायत पर गलत निस्तारण करने के कारण ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायन को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया हैं। डीपीआरओ, ग्राम प्रधान कमला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस सम्बन्ध में उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत में निर्मित समस्त शौचालयों की बृहद जाॅच कराकर शौचालय निर्माण में हुयी शासकीय क्षति का आकलन कराते हुए दुरूपयोगित पायी गयी धनराशि की वसूली व प्रथम सूचना रिपोर्ट करायी जाये। प्रकरण निस्तारण की संस्तुतिकर्ता अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) अनुराग गौतम को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
एक अन्य शिकायतकर्ता सीमा सिंह निवासी बरवा सरसण्ड की शिकायत में शासन/प्रशासन के निर्देशो की अवहेलना एवं संवेदनहीनता बरतने पर ग्राम विकास अधिकारी किरन यादव को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा प्रकरण निस्तारण के संस्तुतिकर्ता अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (कृषि रक्षा) शेर सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है तथा खण्ड विकास अधिकारी कछौना को चेतावनी निर्गत की गई है।
शिकायतकर्ता कमल निवासी दौलतियापुर की शिकायत पर जाॅच अधिकारी की जाॅच आख्या तथा शिकायत का निस्तारण गलत पाये जाने पर ग्राम विकास अधिकारी आकाश कुमार गौतम को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया हैं तथा संस्तुतिकर्ता अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी आई0एस0बी0 अनिल कुमार वर्मा को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
डीएम ने बताया कि भविष्य में प्रत्येक माह शिकायतो के निस्तारण की समीक्षा की जायेगी तथा अपलोड की गई जाॅच आख्याओं की क्रास चेकिंग करायी जायेगी। गलत एवं त्रुटिपूर्ण जाॅच आख्या अपलोड करने वाले अधिकारी के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Comments
Post a Comment