ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन ने अवैध कब्जा हटवाने को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन
08 जुलाई, 2019हरदोई| ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष अनुराग अस्थाना के आवाहन पर जिला उपाध्यक्ष खालिद हुसैन 'शानू' व सदर तहसील अध्यक्ष रिज़वान अहमद खान ने उपजिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर पी.के. गुप्ता के मकान पर अवैध कब्जा हटवाने को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मॉग की|
आपको बता दें कि कोतवाली शहर क्षेत्र के गाँव सकतपुर नि. कल्लू सिंंह ने अनाधिकृत रूप से मकान पर कब्जा कर लिया जिससे पीडित पत्रकार ने उक्त भू-माफिया पर कार्यवाही करने तथा मकान खाली कराने के लिये पुलिस अधीक्षक से लेकर जिला प्रशासन से शिकायत की सबसे बडी बात यह है कि उक्त घटना को 25 दिन होने के बावजूद प्रशासन की नींद न खुलने से पत्रकार को न्याय नहीं मिल सका,अब ये देखना है कि प्रशासन उक्त घटना पर कितना संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई के आदेश देता है?
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार विपुल मिश्रा , शक्ति मिश्रा, राममिलन यादव ,फहरान सागरी, अजीत सिंह, संतोष कुमार ,शिव शर्मा, सचिन सिंह के साथ संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे |
SDM को ज्ञापन सौंपतें ग्रा०प०एसो० के पदाधिकारी |
Comments
Post a Comment