कलश शोभायात्रा के साथ हुआ श्री श्री 108 श्री रामधुनी अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंम्भ

14 अगस्त 2019
बिथान :-समस्तीपुर राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट/ प्रखंड क्षेत्र के जगमोहरा ठाकुर बारी के प्रांगण में श्री श्री 108 श्री रामधुन अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया है।जिसको लेकर 135 कन्याओं एवं 49 पुरुष व्रतियों के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा ठाकुर बारी से प्रांगण से चल कर कमला ,कोसी ,करेह तीनों नदी के त्रिवेणी संगम तट कुम्भ स्थान मेला घाट से जल भर कर गाजे बाजे के साथ वेजोर सराकत ,ठठेरवा, जगमोहरा, गाँव भ्रमण करते हुए।यज्ञ स्थल पर पहुँचा।जहाँ मंत्रोउच्चारण के साथ कलश स्थापित कर 24 घंटे का रामधुन महायज्ञ प्रारम्भ हुआ।इस से क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्ति मय बना रहा।इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन को लेकर लोगों में काफी श्रद्धा व आस्था से जुटे दिखे ।पूरे क्षेत्र में भक्ति एवं आराधना का मा
पूरी तरह भक्तिमय बना रहा ।वही इस रामधुन अष्टयाम महायज्ञ में हरे राम हरे कृष्णा मंत्र के उद्धोस से गुंजायमान से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।महायज्ञ के मख्य ,रिकर झा,एवं श्री श्री 108 स्वामी श्री लालतेश्वर दास महाराज जी ,श्री बमबम दास महाराज जी ।इस महायज्ञ के सहयोग कर्त्ता समस्त जगमोहरा पंचायत वासी।वही इस अष्टयाम महायज्ञ में उपेंद्र कुमार शिक्षक, विरप्रकाश पोस्ट मास्टर साहब,नवनीत कु0 नवीन,मकेश्वर कुमार ,राकेश बिहारी राजेश कुमार धर्मवीर, ,सर्विद कुमार प्रकास साउंड,कामलेन्दु कुमार कोमल, सज्जन कुमार नवीन सर् जी लालमोहर कुमार संतोष कुमार गुड्डू कुमार ,विवेक राज,विशाल कुमार,सुधांशू शेखर,प्रिंस कुमार,राजा कुमार,समाज सेवी बिन्देशरी प्रसाद सिंह पूर्व मुखिया,अंजनी कुमार सिंह पूर्व मुखिया,फुलेशर प्रसाद सिंह, अमरज्योति कुमार ,सुमित पंडित सुनील कुमार सरोज,शिवकुमार सुमन ,मुकेश कुमार सिंह, रविन्द्र प्रसाद सिंह,शिवनारायण सिंह ,पकंज कुमार शिक्षक, अरविद पटेल,शभु कुमार सिंह , आलोक कुमार,देवेंद्र कुमार ,धरणीधर कुमार ,चंदन कुमार , कुमार ,मुरलीमनोहर सिंह,शिवनन्दन कुमार सुमन नवलकिशोर निराला पूर्व प 0 स0 स0 राजेश कुमार रौशन शिक्षक, रामबदन सिंह, अर्जुन मुखिया,जगदम्बी रामसागर सिंह, यादव ,विपिन सिंह ,सत्यनारायण यादव,रामकासी भगत,उमेस यादव,संतोष पंडित रामसागर पंडित ,रामसेवक ठाकूर, किशन ठाकूर, रामरेखा शर्मा ,विकेक शर्मा,जगदिश राम, केदार सिंह,सुरेश राम, कार्तिक कुमार,पिंटू कुमार ,शत्रुघ्न यादव,नाथो यादव,रमेश शाहू टुनटुन शाह अशोक मल्लिक, प्रभू शाह,एवं समस्त जगमोहरा पंचायत वासी



Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण