जमीनी विवाद में 4 लोग घायल , पुलिस से की कार्यवाही की मांग
10 अगस्त 2019
बिहार समस्तीपुर - रोसड़ा थाना अंतर्गत मलकाना मुसहरी मैं जमीनी विवाद को लेकर 4 लोग घायल हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मलकाना मुसहरी लपटोलिया गांव के स्वर्गीय राम सदा के पत्नी जेठानी देवी ने बताया की उनके ही गांव के उचित सदा, सुंदर सदा, गनेशी सदा, शिवा सदा, संजीत सदा, जुगती देवी ,ममता देवी ,इन सभी का जमीन को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत गाली गलौज एवं मारपीट तक पहुंच गई जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में जेठानी देवी ,हरिकिशन सदा ,आशा देवी ,खुशबू देवी, बुरी तरह जख्मी हो गए जिसकी इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है इस संबंध में पीड़ितों ने रोसड़ा थाना में आवेदन देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
राजेश कुमार रौशन की रिपोट समस्तीपुर
बिहार समस्तीपुर - रोसड़ा थाना अंतर्गत मलकाना मुसहरी मैं जमीनी विवाद को लेकर 4 लोग घायल हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मलकाना मुसहरी लपटोलिया गांव के स्वर्गीय राम सदा के पत्नी जेठानी देवी ने बताया की उनके ही गांव के उचित सदा, सुंदर सदा, गनेशी सदा, शिवा सदा, संजीत सदा, जुगती देवी ,ममता देवी ,इन सभी का जमीन को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत गाली गलौज एवं मारपीट तक पहुंच गई जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में जेठानी देवी ,हरिकिशन सदा ,आशा देवी ,खुशबू देवी, बुरी तरह जख्मी हो गए जिसकी इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है इस संबंध में पीड़ितों ने रोसड़ा थाना में आवेदन देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
राजेश कुमार रौशन की रिपोट समस्तीपुर
Comments
Post a Comment