लोन दिलाने के नाम पर ठगी , एटीएम द्वारा लगभग 40 महिलाओं के खाते से रुपये निकलने का आरोप
08 अगस्त 2019
बिहार :- महिलाओं का आरोप लोन के नाम पर धोखाधड़ी भोले वाले लोगों को गांव के ही युवक ने दिया धोखा। गरीब लोगों की हो रहा है शोषण लोगों को ठगने का नया फंडा लोन के नाम पर आसानी से लोग हो जाते हैं शिकार। रोसरा अनुमंडल के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी करर्क गांव की दर्जनों भर से ऊपर महिलाओं ने विभूतिपुर थाना पर पहुंचकर न्याय के लिए गुहार लगाई है। सूत्रों से मिली जानकारी में लोगों ने बताया कि देसरी गांव निवासी मोहम्मद खुदूश के पुत्र मोहम्मद नबी हुसैन ने देसरी गांव के मजदूर तबका के लोगों को लोन देने के नाम पर है महिलाओं से पहले बैंक में अकाउंट खुलवाया फिर एटीएम कार्ड मंगवाया गया उसके बाद मोहम्मद नबी हुसैन ने महिलाओं से कहा कि लोन की राशि मैं खुद आप लोगों को निकासी करके दूंगा। बताते चलें कि गांव के लोग भोले तो भोले ही होते हैं महिलाओं ने मोहम्मद नबी हुसैन के ऊपर विश्वास करके एटीएम कार्ड दे दिए उसके बाद मोहम्मद नबी हुसैन लगभग 40 महिलाओं के अकाउंट से रुपये निकासी कर फरार हो गया हैं सत्य क्या है ये जाच का विषय है लेकिन गरीब महिलाएं आस लगा कर बैठी थी कि अब लोन वाला पैसा मिलेगा लेकिन आरोपी मोहम्मद नबी हुसैन की कोई अता पता नहीं चला तो महिलाओं ने थक हारकर विभूतिपुर थाना का शरण ली और लिखित आवेदन देते हुए मामले की जांच की माग की मांग की तथा पैसा वापस दिलाये जाने की अपील की देसरी निवासी दिलीप चंद्रा ने बताया कि मोहम्मद नबी हुसैन के साथ कुछ ग्रामीण भी मिले हुए हैं और लोन के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहा है
बिहार :- महिलाओं का आरोप लोन के नाम पर धोखाधड़ी भोले वाले लोगों को गांव के ही युवक ने दिया धोखा। गरीब लोगों की हो रहा है शोषण लोगों को ठगने का नया फंडा लोन के नाम पर आसानी से लोग हो जाते हैं शिकार। रोसरा अनुमंडल के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी करर्क गांव की दर्जनों भर से ऊपर महिलाओं ने विभूतिपुर थाना पर पहुंचकर न्याय के लिए गुहार लगाई है। सूत्रों से मिली जानकारी में लोगों ने बताया कि देसरी गांव निवासी मोहम्मद खुदूश के पुत्र मोहम्मद नबी हुसैन ने देसरी गांव के मजदूर तबका के लोगों को लोन देने के नाम पर है महिलाओं से पहले बैंक में अकाउंट खुलवाया फिर एटीएम कार्ड मंगवाया गया उसके बाद मोहम्मद नबी हुसैन ने महिलाओं से कहा कि लोन की राशि मैं खुद आप लोगों को निकासी करके दूंगा। बताते चलें कि गांव के लोग भोले तो भोले ही होते हैं महिलाओं ने मोहम्मद नबी हुसैन के ऊपर विश्वास करके एटीएम कार्ड दे दिए उसके बाद मोहम्मद नबी हुसैन लगभग 40 महिलाओं के अकाउंट से रुपये निकासी कर फरार हो गया हैं सत्य क्या है ये जाच का विषय है लेकिन गरीब महिलाएं आस लगा कर बैठी थी कि अब लोन वाला पैसा मिलेगा लेकिन आरोपी मोहम्मद नबी हुसैन की कोई अता पता नहीं चला तो महिलाओं ने थक हारकर विभूतिपुर थाना का शरण ली और लिखित आवेदन देते हुए मामले की जांच की माग की मांग की तथा पैसा वापस दिलाये जाने की अपील की देसरी निवासी दिलीप चंद्रा ने बताया कि मोहम्मद नबी हुसैन के साथ कुछ ग्रामीण भी मिले हुए हैं और लोन के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहा है
Comments
Post a Comment