छोटी समस्याएं बन जाती हैं बडी परेशानी
13 अगस्त, 2019
हरदोई, ब्यूरो |
शहर के वार्ड संख्या 06 मोहल्ला खगेश्वर पुरवा कहने को तो यह विकसित वार्ड है लेकिन इस वार्ड में पर्याप्त गंदगी व्याप्त है पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप है लोग परेशान हैं | सफाई कर्मचारी कभी-कवार ही आते हैं बिजली की लाइन भी लगी है यह भी बंद कंडक्टर की केवल आए दिन जल कर गिर रही है जिससे लोगों को जान का खतरा बना हुआ है| जल निकासी की व्यवस्था न होने कारण सड़क पर जलभराव है मोहल्ले के बीच सड़क पर पेयजल आपूर्ति का हैंडपंप पूरी तरह बदहाल अवस्था में खड़ा है वार्ड कहने को तो विकसित है|
पूछने पर बताया जाता है कि कोई समस्या नहीं है इसका निस्तारण जल्द ही होगा , पेयजल का लगातार रिसाव होता रहता है काफी दिनों से खराब पड़ा है लेकिन पालिका का ध्यान इधर नहीं भटक रहा है , न ही कोई जनसुनवाई होती है महज चंददूरी पर पर नगर पालिकाध्यक्ष का निवास भी है इस गंभीर समस्या से वार्डवासी काफी दिनों से जूझ रहे हैं और इसका कोई निस्तारण नहीं हो रहा है|
वार्ड वासियों का कहना है कि समय-समय पर कई बार इस संबंध में नगर पालिका के सभासद को सूचित कराया जा चुका है लेकिन सारी सुनवाई धरातल पर न होकर कागजों पर दिखने लगती है |
Comments
Post a Comment