रक्षाबंधन पर मायके जाने से मना किया तो नाराज होकर पत्नी ने लगाई फांसी
15 अगस्त, 2019
हरदोई|जहां एक ओर पूरा देश 73वें स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्योहार मन रहा है, वहीं जनपद से एक दुखद खबर सामने आई है |यहां एक महिला ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके पति ने रक्षाबंधन के मौके पर मायके नहीं जाने दिया |घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है |
घटना कोतवाली शहर क्षेत्र के बहरा सौदागर की है, हरदोई देहात के पूर्व प्रधान अशोक कुमार की बहू अनामिका ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली | अंशुल सिंह की इलेक्ट्रानिक उपकरण की दुकान शहर के धर्मशाला रोड पर है |अंशुल अपनी पत्नी अनामिका (32), बेटे अहम, आरव और छह माह की बेटी के साथ रहते हैं |
परिवारीजनों ने बताया कि अंशुल की विवाह दस वर्ष पहले सीतापुर के पिपरी निवासी धमेश्वर की पुत्री अनामिका से रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी |
बताया जा रहा है कि अंशुल ने अनामिका का मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया अनामिका ने कई बार कोशिश करने के बाद नंबर नहीं लगा जिससे परेशान होकर बुधवार दोपहर अनामिका ने घर के अंदर बने कमरे में साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली | आठ वर्षीय पुत्र अहम ने मां को फंदे पर लटकते देखा तो गेट पर बैठकर रोने लगा |पड़ोसियों ने उससे पूछताछ की तो घटना का पता चला |
अब पूरे प्रकरण में एक नया मोड आ गया है जिलाधिकारी पुलकित खरे के पास पहुँची मृतका की बहनों ने आरोप लगाया है कि जब हम सब घर पहुंचे तो घर से सब के सब गायब थे मेरी बहन के गले पर तार से कसकर मारे जाने के निशान थे और आँखो से खून बह रहा था इतना ही नही कि पूरे शरीर पर चोट के निशान थे इस मामले में मृतका की बहनों ने डीएम से कार्यवाही की गुहार लगाई है |
वहीं शहर कोतवाल शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अनामिका रक्षाबंधन के मौके पर मायके सीतापुर शहर कोतवाली के ग्राम पिपरी जाना चाहती थी घरेलू समस्याओं के चलते पति अंशुल ने उसे भेजने से इनकार कर दिया इसको लेकर दंपति के बीच बुधवार सुबह तनातनी हुई थी कोतवाल ने बताया कि मायके पक्ष के लोग आ गए हैं शव के पोस्टमार्टम की वीडियो रिकार्डिंग होगी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
Comments
Post a Comment