पति पर दूसरी शादी करने का आरोप , पत्नी ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार
07 अगस्त 2019
बिहार समस्तीपुर और बेगूसराय के सीमावर्ती क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। पत्नी रहते हुए पति ने रचाई दूसरी शादी। महिला ने न्याय हेतु थाने में दिया आवेदन। बेगूसराय जिले के छौराही ओपी थाना क्षेत्र के सहुरी गांव निवासी राम कुमार दास की पत्नी पूजा देवी ने बताई की 7 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार राम कुमार दास के साथ शादी हुई। महिला ने बताई की शादी के बाद बराबर मेरे साथ मारपीट व गाली-गलौज करते रहते थे ग्रामीणों ने तंग आकर कहा कि तुम दोनों पति पत्नी कहीं बाहर चले जाओ तो मैं और मेरे पति हरियाणा के कैथल में अपने जीविका उपार्जन हेतु गए थे वहां पर भी मारपीट गाली-गलौज करते थे मेरे पति शराबी और जुआरी प्रवृत्ति का लोग है कैथल से में कुछ दिन पहले अपने घर आई हूं मेरी मां बिजनेस करने हेतु जो पैसा मेरे पति को दिए थे जब वो पैसे महाजन को देने के लिए मांगी तो मेरे पति आग बबूला हो गए तथा मां के साथ गाली गलौज करने लगे और मेरे साथ मारपीट किए उसके बाद मेरे पति अपने घर सहुरी पहुंच गए । पीड़ित महिला को इस बात का अंदेशा है कि उसके पति ने 4/8/19 को रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर डीगल टोलवा में दूसरी शादी कर ली है। महिला ने बताया कि मैं अपने ससुराल गई तो मेरे पति और मेरी सास मेरे साथ मारपीट गाली-गलौज कर घर से बाहर निकाल दिया। बता दें कि महिला ने न्याय हेतु छौराही ओपी थाना में लिखित आवेदन दिया है तथा मामले की जांच करके उचित कार्रवाई करने के लिये थाना से न्याय की गुहार लगाई है।
राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट
बिहार समस्तीपुर और बेगूसराय के सीमावर्ती क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। पत्नी रहते हुए पति ने रचाई दूसरी शादी। महिला ने न्याय हेतु थाने में दिया आवेदन। बेगूसराय जिले के छौराही ओपी थाना क्षेत्र के सहुरी गांव निवासी राम कुमार दास की पत्नी पूजा देवी ने बताई की 7 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार राम कुमार दास के साथ शादी हुई। महिला ने बताई की शादी के बाद बराबर मेरे साथ मारपीट व गाली-गलौज करते रहते थे ग्रामीणों ने तंग आकर कहा कि तुम दोनों पति पत्नी कहीं बाहर चले जाओ तो मैं और मेरे पति हरियाणा के कैथल में अपने जीविका उपार्जन हेतु गए थे वहां पर भी मारपीट गाली-गलौज करते थे मेरे पति शराबी और जुआरी प्रवृत्ति का लोग है कैथल से में कुछ दिन पहले अपने घर आई हूं मेरी मां बिजनेस करने हेतु जो पैसा मेरे पति को दिए थे जब वो पैसे महाजन को देने के लिए मांगी तो मेरे पति आग बबूला हो गए तथा मां के साथ गाली गलौज करने लगे और मेरे साथ मारपीट किए उसके बाद मेरे पति अपने घर सहुरी पहुंच गए । पीड़ित महिला को इस बात का अंदेशा है कि उसके पति ने 4/8/19 को रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर डीगल टोलवा में दूसरी शादी कर ली है। महिला ने बताया कि मैं अपने ससुराल गई तो मेरे पति और मेरी सास मेरे साथ मारपीट गाली-गलौज कर घर से बाहर निकाल दिया। बता दें कि महिला ने न्याय हेतु छौराही ओपी थाना में लिखित आवेदन दिया है तथा मामले की जांच करके उचित कार्रवाई करने के लिये थाना से न्याय की गुहार लगाई है।
राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment