शिवसैनिकों ने एसपी सिटी कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन , मझोला पुलिस की कार्यशैली पर लगा सवालिया निशान
30 अगस्त 2019
मुरादाबाद उप्र - डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने एसपी सिटी मुरादाबाद के कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मझोला पुलिस द्वारा सोमती देवी के 4 पुत्रों पर दर्ज किए गए धारा 107,116, 151 के तहत मुकद्दमे को फर्जी बताते हुए मुकद्दमे को निरस्त करने की मांग की तथा इसी के साथ शकुंतला देवी को आरोपी बताते हुते कार्यवाही की मांग की साथ ही मुरादाबाद पुलिस से संदिग्ध परिस्थियों में गायब हुए अर्जुन सैनी व मिश्री सैनी (बाप-बेटे) की सकुशल बरामदगी की भी मांग की
उन्होंने मझोला पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल उठाए तथा इंद्रेश देवी के मामले में व एक फेसबुक पोस्ट के मामले में भी मझोला पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए सही तरीके से कार्यवाही किये किये जाने की मांग की
मुरादाबाद उप्र - डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने एसपी सिटी मुरादाबाद के कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मझोला पुलिस द्वारा सोमती देवी के 4 पुत्रों पर दर्ज किए गए धारा 107,116, 151 के तहत मुकद्दमे को फर्जी बताते हुए मुकद्दमे को निरस्त करने की मांग की तथा इसी के साथ शकुंतला देवी को आरोपी बताते हुते कार्यवाही की मांग की साथ ही मुरादाबाद पुलिस से संदिग्ध परिस्थियों में गायब हुए अर्जुन सैनी व मिश्री सैनी (बाप-बेटे) की सकुशल बरामदगी की भी मांग की
उन्होंने मझोला पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल उठाए तथा इंद्रेश देवी के मामले में व एक फेसबुक पोस्ट के मामले में भी मझोला पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए सही तरीके से कार्यवाही किये किये जाने की मांग की
Comments
Post a Comment