रंगदारी नही देने पर जानलेवा हमला , घायल युवक ने लगाए गंभीर आरोप
08 अगस्त 2019
बिहार - रंगदारी नहीं देने पर जानलेवा हमला समस्तीपुर में रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की नियत से दबंगों द्वारा हमला करने का एक मामला सामने आया है। घटना उस वक्त की बतायी जा रही है। जब जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के खैरा लालपुर निवासी स्वर्गीय राम पुकार सिंह के पुत्र संदीप कुमार सिंह रोसड़ा बाजार से मार्केटिंग कर अपने घर खैरा लालपुर लौट रहे थे। इसी दौरान घर के कुछ दूर पहले सोनुपुर दुर्गा स्थान मंदिर के समीप घात लगाये रंगदारो द्वारा जानलेवा हमला करने की बात कही जा रही है। हमला में गंभीर रूप से घायल संदीप कुमार सिंह को रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है । घायल युवक संदीप कुमार सिंह का कहना है कि मेरा भाई दिलीप कुमार सिंह जन वितरण प्रणाली विक्रेता है और मेरे भाई से दबंगों द्वारा बोला गया कि डीलरी करना है। तो रंगदारी के तौर पर मुझे चार बोरा एक्स्ट्रा चावल देने को कहा जिस पर मैंने कहा कि डीलर मेरा भाई है मेरे भाई से जाकर बात करो । इसी बात पर अचानक हम पर जानलेवा हमला किया गया । जब मैं ने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़े तब किसी तरह मेरी जान बची। उन्होंने कहा की डीलरी कर रहे मेरे भाई को भी मारने की धमकी दी गई है। जन वितरण प्रणाली के विक्रेता जख्मी युवक के भाई दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि मेरे ही पंचायत के दबंग व्यक्ति हैं उनके द्वारा रंगदारी मांगी गई थी रंगदारी नहीं देने पर मेरे भाई पर जानलेवा हमला किया गया है।
रिपोर्ट : राजेश कुमार रौशन बिहार,समसतीपुर स्लग
बिहार - रंगदारी नहीं देने पर जानलेवा हमला समस्तीपुर में रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की नियत से दबंगों द्वारा हमला करने का एक मामला सामने आया है। घटना उस वक्त की बतायी जा रही है। जब जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के खैरा लालपुर निवासी स्वर्गीय राम पुकार सिंह के पुत्र संदीप कुमार सिंह रोसड़ा बाजार से मार्केटिंग कर अपने घर खैरा लालपुर लौट रहे थे। इसी दौरान घर के कुछ दूर पहले सोनुपुर दुर्गा स्थान मंदिर के समीप घात लगाये रंगदारो द्वारा जानलेवा हमला करने की बात कही जा रही है। हमला में गंभीर रूप से घायल संदीप कुमार सिंह को रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है । घायल युवक संदीप कुमार सिंह का कहना है कि मेरा भाई दिलीप कुमार सिंह जन वितरण प्रणाली विक्रेता है और मेरे भाई से दबंगों द्वारा बोला गया कि डीलरी करना है। तो रंगदारी के तौर पर मुझे चार बोरा एक्स्ट्रा चावल देने को कहा जिस पर मैंने कहा कि डीलर मेरा भाई है मेरे भाई से जाकर बात करो । इसी बात पर अचानक हम पर जानलेवा हमला किया गया । जब मैं ने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़े तब किसी तरह मेरी जान बची। उन्होंने कहा की डीलरी कर रहे मेरे भाई को भी मारने की धमकी दी गई है। जन वितरण प्रणाली के विक्रेता जख्मी युवक के भाई दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि मेरे ही पंचायत के दबंग व्यक्ति हैं उनके द्वारा रंगदारी मांगी गई थी रंगदारी नहीं देने पर मेरे भाई पर जानलेवा हमला किया गया है।
रिपोर्ट : राजेश कुमार रौशन बिहार,समसतीपुर स्लग
Comments
Post a Comment